जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के रनापुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे गांव की समस्या का गांव मे समाधान के पहल की प्रक्रिया पर काम किया गया। ग्रामीणो को तहसील ब्लाक पर चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए सरकार ने ग्राम चौपाल के आयोजन पर जोर दिया है। प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल के क्रम मे ग्रामीण उपस्थित हो रहे है। अपनी,अपनी समस्या चौपाल मे उपस्थित विभागीय अधिकारियो के समक्ष रख रहे है। ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण चन्द्र यादव ने बताया कि रनापुर मे आयोजित ग्राम चौपाल मे 9 मामले आये थे। जिसमे सात का मौके पर निस्तारण हुआ। दो मामले मे संबधित विभागीय प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मूलभूत आवश्यकताओ के पूर्ति के लिए सरकार तत्पर है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी शशिकेश सिंह ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन यादव एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान कैलाश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह