नगर पंचायत मड़ियाहूं में पीएम स्वनिधि का आयोजन।
मड़ियाहू। जौनपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत् एक दिवसीय महोत्सव का आयोजन कार्यालय नगर पंचायत मड़ियाहूं परिसर में किया गया। इस एक दिवसीय स्वानिधि महोत्सव के अवसर पर पटरी ठेला, खोमचा, पटरी आदि दुकानदारों को सम्मान पत्र दिया गया तथा लोन उपलब्ध करने हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरा गया। इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित मा० सभासदगण उपस्थित रहे व दुकानदारों को सम्मान पत्र वितरित किये तथा कार्यालय के अनूप गुप्ता, लालबहादुर, आरिफ, वृजेश सहित अन्य कर्मचारी के साथ वैश्य फारुकी भी उपस्थित रहे।
Home / सुर्खियां / नगर पंचायत मड़ियाहू मे पीएम स्वनिधि का आयोजन, अवसर पर पटरी, ठेला, खोमचा वाले दुकानदारो को सभासदो ने दिया सम्मान पत्र