BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की याद और रामपुर ब्लाक प्रमुख पद की गरिमा मिलने पर हथेरा गांव मे भव्य गेट बनकर तैयार, 13 जून को माननीय जन करेंगे उदघाटन

राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की याद और रामपुर ब्लाक प्रमुख पद की गरिमा मिलने पर हथेरा गांव मे भव्य गेट बनकर तैयार, 13 जून को माननीय जन करेंगे उदघाटन

जौनपुर।हर खेल की अपनी,अपनी विधा होती है। जिसमे खेलने वाले खिलाड़ी होते है। जो तरह, तरह के प्रकार से माहिर होते है। मानव जीवन मे खेल की विशेष अहिमियत है। जो जितना बढ़िया जिस क्षेत्र का खिलाड़ी होता है उसे उतना सफलता मिलता है। खेल मैत्री भावना और एक दूसरे से जुड़ाव आपसी भाईचारा प्रेम का पूरक होता है। स्व • राजेश सिंह रामपुर विकास खण्ड के हथेरा गांव निवासी कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे। देश के लिए कई मेडल भी जीते। 13 जून 2023 को विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित है। जिसमे राजनीति के तमाम माननीय जनो के अलावा क्षेत्र के सम्मानीय जन उपस्थित रहेगे। रामपुर प्रमुख राहुल सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि पूज्य पिताजी नेक दिल इन्सान थे। सोच दूसरो के भलाई का रहा। जनसेवा के अवधारणा का पालन आज भी होता है। जरुरत मंदो की सेवा करने मे विशेष रुचि रहती रही। फलस्वरूप पुण्य तिथि के अवसर पर माता मीरा सिंह एक हजार जरुरत मन्द लोगो मे पन्द्रह दिन का खाद्य सामग्री का वितरण करेगी। जो 13 जून सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी के याद और राजनैतिक खेल मे जीत होने पर हथेरा गांव मे भव्य गेट बनकर तैयार है। दरअसल गेट कई साल से बन रहा है। बीच मे रुका। संकल्प था राजनीति के खेल मे रामपुर प्रमुख बन जाने पर गेट का काम शुरु होगा। मुकाम मिला। भव्य गेट बनकर तैयार है। गेट के पहले आवास राहुल सिंह प्रमुख रामपुर का बोर्ड लगा है। खेल के चमक मे राजनैतिक उजाला,राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी के पुण्य तिथि मे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने आ रहे अनेको माननीय, जेडी सिंह

About jaizindaram