BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: आकांक्षी विकास खण्ड रामपुर के परिषदीय विद्यालय के बच्चो ने पवन उर्जा दिवस पर पेन्टिंग बनाकर स्वच्छ उर्जा के उपयोग पर दिया जोर,पर्यावरण प्रदूषण रोकना होगा नही तो प्रकृति मचा सकती है भयंकर तबाही

जौनपुर: आकांक्षी विकास खण्ड रामपुर के परिषदीय विद्यालय के बच्चो ने पवन उर्जा दिवस पर पेन्टिंग बनाकर स्वच्छ उर्जा के उपयोग पर दिया जोर,पर्यावरण प्रदूषण रोकना होगा नही तो प्रकृति मचा सकती है भयंकर तबाही

जौनपुर। आकांक्षी विकास खण्ड रामपुर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने पवन उर्जा दिवस के अवसर पर पेन्टिंग बनाकर स्वच्छ उर्जा के प्रति लोगो को जागरुक किया। पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन के साथ धरती के अन्य जीवो के जान का खतरा है। समय रहते मनुष्य यदि चेता नही तो प्रकृति भारी तबाही मचा सकता है।धरती और आकाश पूरी तरह से प्रदूषण के चपेट मे है। जल और वायु निरन्तर प्रदूषित हो रहा है। पंच तत्व के बने शरीर से मनुष्य नाना प्रकार का प्रदूषण फैला करके पंच तत्व को तेजी से प्रदूषित कर रहा है। जो उसके लिए ही घातक साबित हो सकता है। मनुष्य जीवन अनमोल है। उपयोगी है। लेकिन मनुष्य अंहकार मे इस कदर भटक गया है कि खुद वह अपने जान का दुश्मन बन रहा है। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ प्रकृति से स्वच्छ उर्जा तैयार करके उपयोग के पक्षधर है। जिससे प्रकृति प्रदूषित होने से बच सके। सौर और पवन एवं जल उर्जा से विद्युत उत्पन्न करने और उपयोग करने के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। भारत स्वच्छ उर्जा के क्षेत्र मे आगे बढ़े इसके लिए विदेशी संस्थाए भी देश मे काम कर रही है। परिषदीय विद्यालय के लगभग सौ बच्चो ने पवन उर्जा दिवस के अवसर पर पेन्टिंग बनाकर स्वच्छ और हरा भरा धरती के अलावा स्वच्छ उर्जा के उपयोग लिए आम जनमानस को प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के फेलो उपकारी ने बातचीत के दौरान कहा प्राकृतिक स्वच्छ उर्जा से ही स्वच्छ वातावरण का कल्पना किया जा सकता है। परिषदीय विद्यालय के बच्चो द्वारा बनाये गये पेन्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ उर्जा के लिए लोगो को जागरुक करने लिए पवन उर्जा दिवस पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभाग करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। अवसर पर मानिक चन्द पटेल,संदीप पाल,अखिलेश कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, विजय पाल,विजय कुमार यादव, अवधेश कश्यप, बैजनाथ सरोज आदि शिक्षक उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram