BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: मड़ियाहू तहसील क्षेत्र मे गरीबो के जमीन पर आज के सज्जनो की पैनी नजर,दाव-पेच लगाकर मामला फिट्ट करने की करते है कोशिश

जौनपुर: मड़ियाहू तहसील क्षेत्र मे गरीबो के जमीन पर आज के सज्जनो की पैनी नजर,दाव-पेच लगाकर मामला फिट्ट करने की करते है कोशिश

जौनपुर। समस्या जटिल है।गरीबो का हाल बेहाल है। जमीन की कीमत आसमान झू रहा है। आबादी निरन्तर बढ़ रहा है। आबाद होने के लिए जगह कम पड़ने लगा है। मड़ियाहू तहसील परिक्षेत्र मे खोजबीन किया जाय तो ऐसे तमाम गरीब मिल जायेगे। जिनकी अपनी पीड़ा है। उनकी जमीन को आज के कुछ सज्जन लोग कब्जा कर लिए है कर रहे है दाव पेच लगाकर उलझा रहे है। गरीब संतोषी होता है और भगवान पर आश्रित रहता है। उसे मालूम है कि एक न एक दिन मालिक सुनेगा और उसके साथ न्याय करेगा। जमीन कब्जा करने वाले सज्जनो की लंबी फेहरिस्त हो सकती है।अगर डाटा जुटाया जाय तो। उन सज्जनो का बात रुतबेदार होता है।धनबल की ताकत है तो सारे बल पास है।गरीब तो महज सरकार से फरियाद कर सकता है और अपने प्रभु के आगे आसू गिरा देगा। जमीन संबधी विवाद मड़ियाहू मे चरम पर है। आज के कुछ सज्जन जो समाज मे पूज्य बनना चाह रहे है गरीबो के जमीन को अपना बनाने के फिराक मे है और सम्मानीय बनने का स्वाग रच रहे है और गरीबो की जमीन पर गिद्ध दृष्टि बनाये है। मौका मिलते ही बाझ की तरह झपटा मारते है। इसके बाद चंगुल धरती पर पड़ा तो अट्टालिका खड़ा। नही तो धरती को बेचना शुरु कर देगे। सरकार अपनी भूमिका मे अडिग है। बाकी सब हरि इच्छा। जेडी सिंह

About jaizindaram