BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र के अधिकांश उपभोक्ता विभागीय कार्यप्रणाली से है असंतुष्ट, बगैर मीटर रिडिंग के मनमाना भेजा जा रहा है बिल,टेबल से ही हो रहा काम

नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र के अधिकांश उपभोक्ता विभागीय कार्यप्रणाली से है असंतुष्ट, बगैर मीटर रिडिंग के मनमाना भेजा जा रहा है बिल,टेबल से ही हो रहा काम

जौनपुर। नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े अधिकांश उपभोक्ता विभागीय कार्य से असंतुष्ट है। टेबल बिलिग का चलन बढा है। कार्यालय से ही मनमान बिलिग हो रहा है। दरअसल जैसा पता चला है हर महीने मीटर रिडिंग लेकर बिल बना ना चाहिए। ऐसा यहा बहुत ही कम होता है। कुछ उपभोक्ताओ से बातचीत हुई तो उन्होंन कहा कि मीटर रिडिंग के लिए कोई नही आता। मनमाना बिल भेज दिया जाता। बताया जाता है कि विद्युत विभाग द्वारा प्रति मीटर बिलिग के रिडिंग के लिए संबंधित ऐजेन्सी को 3 रुपया,75 पैसा दिया जाता है। इसके बावजूद मीटर रिडिंग नही हो पा रहा है और मनमाना बिल भेजा जा रहा है। एक उपभोक्ता ने बताया कि उसका कामर्शियल कनेक्शन है। इस बार बिल चार हजार आया था। वह मीटर रिडिंग मोबाइल मे रिकार्ड किया था और बिल आने के बाद विभाग गया और ज्यादा बिल आने की शिकायत किया। फिर विभाग ने बिल कम किया। बहुत से लोगो का ऐसा कनेक्शन है जो बिना मीटर के ही चल रहा है। बिलिग टेबल से हो रहा है। कुछ लोगो का कहना है कि जब मीटर नही लगा है तो बिल कैसा। समस्या मे इस समय सबसे ज्यादा लोग विद्युत विभाग से त्रस्त है। जेडी सिंह

About jaizindaram