जौनपुर। विद्युत विभाग मे बिलिग ऐजेन्सी कार्य करती है। उसका दायित्व है। महीने,महीने मीटर की रिडिंग करना और बिल बनाकर उपभोक्ता तक पहुंचाना, जैसी जानकारी मिली है। ऐसा अगर बिलिग ऐजेन्सी ने काम नही किया है तो कुछ उपभोक्ताओ के यहा दस साल,पन्द्रह साल पर अचानक बिल एक लाख, अस्सी हजार,सत्तर हजार आ रहा है। जिसका जिम्मेदार बिलिग ऐजेन्सी है। क्यो न उन उपभोक्ताओ का बिजली बिल ऐजेन्सी भरे। यदि ऐजेन्सी कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार होती तो घरेलू बिजली के कुछ उपभोक्ता के यहा इतना बिल कैसे पहुंच रहा है। जब कनेक्शन होता है तभी मीटर का पैसा जमा होता है। बिजली कनेक्शन 10 से बारह से चौदह साल से न मीटर लगा है न बिल आ रहा है। आ भी रहा है तो अचानक बडा एमाउंट का बिल भेजकर कुछ दिन बाद आरसी जारी कर दिया जा रहा है। विद्युत विभाग के कृत्य से गरीब,दलित असहाय बेहद दुखी नजर आ रहे है। जिसके, जिसके पास विभाग का परवाना पहुंच रहा है। वह सर पर हाथ रखकर अफसोस मे है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / विद्युत विभाग का बिलिग ऐजेन्सी भरे गरीबो,दलितो,असहायो का विद्युत बिल, गलती किसकी खामियाजा भुगत रहा कौन,जरा अपने घर के चोरो को भी खोजे तानाशाह विभाग