जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के ग्राम सभा पडराव मे मिनी सचिवालय विकास कार्य अधर मे लटका है। भूमि पूजन के बाद नीव तक काम होकर रुका पड़ा है। आगे के प्रगति मे विद्युत विभाग बाधक है। तार सीफटिग के प्रकिया के तहत प्रधान विकास कन्नौजिया ने विद्युत विभाग को आवेदन किया और तार को बन रहे पंचायत भवन के थोड़ा बगल करने की मांग किया। जनप्रतिनिधि के मांग को अनसुना कर दिया गया। हालांकि यह कार्य पिछले कार्यकाल के प्रधान का है। वर्तमान प्रधान का प्रयास है जल्द से जल्द मिनी सचिवालय बनकर तैयार हो जाय। विद्युत विभाग के यहा बहुत गुहार लगाकर थक हार कर प्रधान जी बैठ गये है। अब उनका विद्युत विभाग को बारम्बार प्रणाम है। बात चीत मे प्रधान ने अपना बात खुल कर रंखा। विभाग से उनको पीड़ा है। प्रधान की बात नही सुनेगे तो आखिर किसकी बात मानेंगे विद्युत विभाग के लोग,उन्होंन कहा कि बन रहे सचिवालय के उपर 11 हजार वोल्टेज का तार गया है। हटाने के लिए आवेदन किया गया है। विभाग को बार, बार सचेष्ट कराया जा रहा है तार शिफ्ट कर दीजिए। जिससे पंचायत भवन बनकर तैयार हो जाय। देखिए कब विभाग का ध्यान बनता है। उम्मीद है जल्द विद्युत विभाग मामले को संज्ञान मे लेगा और पंचायत भवन के उपर से तार हटाकर सचिवालय बनने के रास्ते को साफ कर देगा। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जौनपुर के पडराव ग्राम सभा के प्रधान का नही सुन रहा विद्युत विभाग, मिनी सचिवालय अधर मे लटका,तार सिफ्टिग का है वर्षो पुराना मामला