जौनपुर: पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की अपनी बादशाहियत है। उनके अधिकांश अधिकारी कर्मचारी नियम कानून को ताक पर रखकर मनमाना तरीके से कार्य कर रहे है। जो आम जनमानस मे इस समय चर्चा का विषय बना है। गांव के विद्युत उपभोक्ता विभाग से कितना परेशान है,उनका दिल जान रहा है। बिलिग समस्या से अमूमन लोग परेशान है, बहुत से घरो मे मीटर नही लगा है। बहुत से लोग कनेक्शन रसीद रखकर बिल आने और मीटर लगाने के इन्तजार मे है। जिसका बिल भी आ रहा है 70,80,90 हजार,घरेलू बिजली कनेक्शन का। मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के जमलिया मे किसी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए 33 हजार की सीधी लाइन को टेडा कर दिया गया। जो नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र को जोड़ता है।
जबकि दो विद्युत खम्भा बाउन्ड्री के अन्दर है और दो खम्भे को दीवाल मे चुनवा दिया गया और बाकी के खम्भो को बाउन्ड्री के बाहर कर दिया गया। सौ मीटर विद्युत खंभा तार की सिफ्टिग आनन फानन मे कर दिया गया। सवाल उठता है कि सिफ्टिग के लिए स्टीमेट बना कि नही। अगर बना तो अधिशासी अभियन्ता की संस्तुति ली गयी कि नही। सूत्रो के हवाले से खबर है कि पहले यह लाइन बंद था। चालू करके फिर बाउन्ड्री बना और तुरत फुरत मे खम्भा और तार को सिफ्ट कर दिया गया। एक तरफ फुर्ती दूसरी तरफ सुस्ती है क्या है विभाग की सोच कुछ समझ नही आ रहा। रामनगर विकास खण्ड के पडराव ग्राम सभा मे मिनी सचिवालय का कार्य अधर मे लटका है।ग्राम प्रधान विकास कन्नौजिया विद्युत विभाग मे आवेदन करके भवन के उपर के तार की सिफ्टिग के लिए आवेदन किये है। वर्षो बीत गया। तार और खंभे की सिफ्टिग नही हो पाया। जरुरत है विद्युत उपभोक्ता और विभाग बेहतर विद्युत सेवा के लिए एक दूसरे का सहयोग करे। विभाग घर, घर मीटर लगाये। समय पर रीडिंग हो और समय पर बिल उपभोक्ता तक पहुंचे। उपभोक्ता बिल का समय से भुगतान करे। जब विभाग ईमानदार होगा,कर्तव्यनिष्ठ होगा तबके जाके उपभोक्ता भी सिस्टम फालो करेगा। बहुत से उपभोक्ता है बिजली बिल समय से भर देते है। बहुत से है जिसके पास बिल नही पहुंच पाया है। इसलिए बिल भरने मे असुविधा हो रहा है। विद्युत सबकी मूलभूत जरुरत, इसके बगैर किसी की भी नही पूरी हो सकती है दिनचर्या। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की अपनी बादशाहियत, आनन,फानन मे मड़ियाहू के जमलिया मे 33 हजार की सीधी लाइन को किया गया सिफ्ट, इसके बाद बनी बाउन्ड्री,जो लोगो मे बना चर्चा का विषय, एक तरफ फुर्ती दूसरी तरफ सुस्ती,रामनगर के पडराव ग्राम सभा मे मिनी सचिवालय अधर मे लटका