मैग्नेट सिटी मड़ियाहू। नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी शनिवार देर शाम ईदगाह रोड के सामने मछलीशहर रोड पर हनुमान बिल्डिंग के पास उच्च गुणवत्ता वाला फिल्टर एवं चील्ड पानी मशीन का फीताकाटकर उदघाटन किया। जल के महत्व के चर्चा मे उन्होंन कहा कि जल ही जीवन है।जिसकी उपयोगिता तृप्तिकारक है।स्वास्थ्य वर्धक है। स्वच्छता का प्रतीक है। हृदय को शीतलता प्रदान करने वाला है। गर्मी में जब धरती तपने लगती है तब हमें जल का महत्त्व समझ में आने लगता है। जल श्रम की थकान दूर करने वाला,प्यास मिटाने वाला, बेवक्त आने वाली नींद को मिटाने वाला, आलस्य को भगाने वाला, तृप्तिकारक, हृदय का मित्र, शीतल और अमृत के समान जीवन का सबसे बड़ा सहायक तत्व है।
सुबह से लेकर रात तक हमें जल की जरूरत पड़ती है। सफाई से लेकर खाने-पीने, नहाने-धोने तक में पानी की जरूरत पड़ती है। भोजन के बिना तो आप कई दिन गुजार सकते हैं पर पानी के बिना ज्यादा समय सकुशल गुजारना मुश्किल है। हवा के बाद जीवन के लिए सबसे आवश्यक पानी ही है। यह गुण पानी में ही है कि उसे तरल के अलावा ठोस और गैस में भी परिवर्तित किया जा सकता है। जल में चीजों को साफ करने का प्रबल गुण है।
दुनिया का कोई भी फ्रेशनर ऐसी ताज़गी नहीं दे सकता, जैसी जल में स्नान करने से मिलती है। एक दिन न नहाएं तो पूरे दिन आप अलसाए रहते हैं। यह जल ही तो है जिसके स्पर्श का एहसास आनंद देता है। स्विमिंग कर लें तो शरीर नई चेतना महसूस करने लगता है।
यदि आप उचित मात्र में पानी का सेवन न करें तो शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर लेती हैं जैसे- कब्ज, सिरदर्द, उच्च रक्तचाप, शारीरिक ताप बढ़ना, त्वचा रोग, बाल झड़ना, थकान होना, पथरी, बेहोशी हिचकी आदि। इसलिए पानी की पूरी मात्र लें। शरीर के तापमान से ज्यादा गरम या ज्यादा ठंडा पानी पीना नुकसानदायक होता है। इसी क्रम मे मैग्नेट सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े पूर्व सभासद जहांगीर ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाला फिल्टर एवं चील्ड पानी मशीन को गुड टीडीएस पर रंखा गया है। जिसमे शरीर के स्वास्थ्य लाभ के सारे मिनिरलस मौजूद है। मशीन फुल आटोमैटिक है। 180 लीटर पानी की फिल्टरिग क्षमता है। पावर से कनेक्ट होने पर तीन मिनट तीस सेकेंड मे मशीन आन होगी। 10 सेटीग्रेट तापमान पर आकर मशीन बंद हो जायेगी। शुद्ध जल पीने की मशीन मैग्नेट सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जनमानस के हित मे लगाया गया है। जिससे लोग अपना प्यास बुझा सके। उदघाटन अवसर पर मोहम्मद उमर, विनय सिंह झगडू,कैलाश यादव पूर्व प्रमुख रामनगर,कमाल और वैश्य फारुकी, विनोद मौर्य,साधु मौर्य,राजकुमार मौर्य, रमाशंकर यादव,रवि मौर्य सभासद सदर गंज उत्तरी,शहजादे पूर्व सभासद एकबाल सभासद गडही,वाहिद सभासद,अरविंद चौरसिया सभासद,बबलु सोनकर सभासद,शेरु मौर्य,मनोज यादव,कृष्ण कान्त प्रजापति,फहीम खान पूर्व सभासद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जल है सबसे बड़ा औषधि,जिसे बचाये और शुद्ध रंखे,हनुमान बिल्डिंग के पास उच्च गुणवत्ता का चील्ड पानी मशीन का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहू ने किया