मड़ियाहूं (जौनपुर )तहसील पत्रकार संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में लगभग 40 की संख्या में पत्रकार बरसठी हिंदुस्तान के पत्रकार विपिन दुबे के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर मछलीशहर सांसद बीपी सरोज से मुलाकात किए। सांसद ने थानाध्यक्ष बरसठी को टेलीफोन कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने पत्रकार सदस्यों को आश्वस्त किया की किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न मेरे रहते हुए नहीं होगा। ज्यादातर मामलों में उन्होंने कहा की सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जाता है। पत्रकारों ने कहा कि आपके नाम का दुरुपयोग किया जाता है ।जिसको उन्होंने गंभीरता से लिया और कहा कि मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं है। मैं सीधे लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से संवाद करता हूं । मैं अधिकारियों को निर्देश पुनः दूंगा कि मेरे नाम का कोई दुरुपयोग ना करें। कोई किसी भी जाति का धर्म का व्यक्ति हो मैं सबकी मदद बिना किसी भेदभाव के करता हूं। पत्रकार तो रात दिन मेहनत करके जनता की समस्याओं को उजागर करते रहते हैं और हमारे विकास कार्य को भी जन, जन तक पहुंचाते रहते हैं। उनका उत्पीड़न कैसे कोई करेगा। इस मौके पर शीतला प्रसाद जायसवाल, जय सिंह नसीम अहमद, कौशल पांडे, राजेश कुमार पांडे, सोनू सिंह, राहुल सिंह, चंदन मिश्र, बृजेश मिश्र, प्रणवेश मिश्र, राहुल गुप्ता, कपिलदेव सिंह, शुभम सिंह, आनंद तिवारी, गौरव मिश्र, अरविंद दुबे, चंदन केसरी ,शमीम अहमद, अखिलेश तिवारी, संतोष दुबे, सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे। जेडी सिंह