BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू: जमलिया 33 हजार लाइन शिफ्टिंग के मामले मे उपखण्ड अधिकारी नेवढिया अजीजुल हसन अन्सारी का बयान, बाउन्ड्री बनाते समय विद्युत एक्ट का उल्लंघन किया गया है

मड़ियाहू: जमलिया 33 हजार लाइन शिफ्टिंग के मामले मे उपखण्ड अधिकारी नेवढिया अजीजुल हसन अन्सारी का बयान, बाउन्ड्री बनाते समय विद्युत एक्ट का उल्लंघन किया गया है

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के जमलिया मे 33 हजार की 100 मीटर लाइन शिफ्टिंग के मामले मे उपखण्ड अधिकारी नेवढिया अजीजुल हसन अन्सारी ने बातचीत के दौरान कहा कि बाउन्ड्री बनाते समय विद्युत एक्ट का उल्लंघन किया गया है। उन्होंन कहा कि तार खंभा का दायरा बिना परमिशन के बाउन्ड्री के अन्दर ले लिया गया है। बाउन्ड्री के मालिक जिसने बाउन्ड्री बनवाई है उसपे कार्यवाही होगी। दरअसल 33 केवी का नेवढिया लाइन सीधी थी। बाउन्ड्री के बीचोबीच रही। जिसमे विभागीय मिली भगत से लाइन को शिफ्ट किया गया। संजोग से दो खम्भा बाउन्ड्री के अन्दर है,जबकि आधा दर्जन खम्भा एकदम बाउन्ड्री से सटा हुआ है। लाइन शिफ्टिंग मामले मे कौन अधिकारी कर्मचारी थे। लाइन शिफ्ट हुआ की नही यह सब जाच का विषय है। जमलिया विद्युत विभाग का प्रकरण लोगो मे चर्चा का विषय बना है।

About jaizindaram