BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जमीन बेचकर भी लोग नही भर पायेगे विद्युत विभाग का बिल, सासंद और विधायक से होगी उपभोक्ता हित की बात, समस्या का होगा समाधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतलगंज

जमीन बेचकर भी लोग नही भर पायेगे विद्युत विभाग का बिल, सासंद और विधायक से होगी उपभोक्ता हित की बात, समस्या का होगा समाधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतलगंज

जौनपुर। ज्यादा विद्युत बिलिग से ग्रामीण क्षेत्र मे अधिकांश लोग परेशान है।भाजपा के शीतलगंज के मंडल उपाध्यक्ष बकिया हसनपुर गांव निवासी जोखन दूबे ने बताया कि पत्नी सुचेता के नाम कनेक्शन 2013 मे हुआ है। बिल लगातार भरा जा रहा है। कहा कि इधर दो साल से बिल बकाया है। अप्रैल मई तक बिल 13,276 है। जून मे बिल 22,407 हो गया। इस संबंध मे बुधवार को दोपहर मे विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी और जेई नेवढिया से मिलकर अपनी बात रखने वाले थे। संयोग से अधिकारी जन फील्ड मे थे। जिससे बिल संबंधित समस्या के समाधान पर बात न हो सका। विद्युत विभाग के बाबू ने आश्वस्त किया कि बिल मे सुधार होगा, पहले मीटर लगेगा। इसके बाद बिल मे सुधार होगा। इसी मामले मे शीतलगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष रविशंकर दूबे भी आये थे। उन्होंन कहा कि जिस हिसाब से विद्युत विभाग की बिलिग हो रहा है जमीन बेचकर भी लोग विद्युत विभाग का बिल नही भर पायेगे, उन्होंन इसके लिए कहा कि मछलीशहर सासंद भोलानाथ सरोज और मड़ियाहू विधायक डा, आरके पटेल से बात होगी और विद्युत उपभोक्ताओ के हित मे कार्य होगा। जिससे लोग उचित बिल भर सके और गलत बिलिग का दौर समाप्त हो जाय। जेडी सिंह

About jaizindaram