BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: उपभोक्ताओ के लिए है नियम कानून, विभाग के अधिकारी चाहे जितनी बड़ी गलती कर जाय उनके लिए सब है क्षम्य,जमलिया मे 33 हजार की लाइन शिफ्टिंग के मामले ने पकड़ा तूल,उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो

जौनपुर: उपभोक्ताओ के लिए है नियम कानून, विभाग के अधिकारी चाहे जितनी बड़ी गलती कर जाय उनके लिए सब है क्षम्य,जमलिया मे 33 हजार की लाइन शिफ्टिंग के मामले ने पकड़ा तूल,उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो

जौनपुर। विद्युत उपभोक्ता के लिए विभाग के तमाम नियम कानून है। लेकिन अगर विभाग के अधिकारी कर्मचारी चाहे जितनी बड़ी गलती कर जाय। उनपर कार्यवाई संभव नही है। नेवढिया उपकेन्द्र को जोड़ने वाली 33 हजार की सीधी लाइन को सिफ्ट कर दिया जाता है। किसी का जमलिया मे बाउन्ड्री बन रहा था। जो बनकर तैयार है। लगभग सौ मीटर सीधी लाइन को किसने और किसके कहने पर शिफ्ट किया गया। उपकेन्द्र अधिकारी नेवढिया अजीजुल हसन अन्सारी यह कह रहे है बाउन्ड्री बनाते समय विद्युत एक्ट का उल्लंघन किया गया है। सवाल उठता है कि जब बाउन्ड्री बन रही थी तो क्या विभाग के लोगो को पता नही था। 33 हजार की लाइन की रोज पेट्रोलिंग होती है। खंभो को देखने से पता चलता है लाइन शिफ्ट किया गया है। विद्युत विभाग अपनी गलती को छिपाने का प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट हो और मामले का जाच कराया जाय। ताकि सच्चाई जनता जान सके और गलती करने वाले विद्युत विभाग के अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जेडी सिंह

About jaizindaram