BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सराहनीय प्रयास,विद्युत उपभोक्ताओ को मिले 24 घण्टे बिजली,मड़ियाहू मे लगेगा 250 नया ट्रांसफार्मर, 600 मजरो का होगा विद्युतीकरण, फिर आ रहे मोदी

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सराहनीय प्रयास,विद्युत उपभोक्ताओ को मिले 24 घण्टे बिजली,मड़ियाहू मे लगेगा 250 नया ट्रांसफार्मर, 600 मजरो का होगा विद्युतीकरण, फिर आ रहे मोदी

जौनपुर। मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल रविवार को देर शाम राहुल सिंह पत्रकार कुत्तुपुर के यहा अखण्ड रामायण पाठ के समापन अवसर पर पधारे थे। इस दौरान बातचीत मे उन्होंन कहा कि जौनपुर जिले मे विद्युत विभाग का एक वर्कसाप है जो खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने का काम करता है। ऐसे मे सैकड़ो ट्रांसफार्मर रोज खराब हो रहे है, बनने की गति धीमी है। कहा कि जौनपुर मे कम से कम पांच वर्कशॉप होना चाहिए। आस, पास के जनपदो मे वर्कशॉप की संख्या पर्याप्त है।उन्होंन कहा कि मड़ियाहू मे एक वर्कशॉप खुलेगा। 250 नये ट्रांसफार्मर लगेगे।600 मजरो का विद्युतीकरण होगा। खम्भो पर तार की जगह केबल लगेगा। उन्होंन कहा कि आने वाले दिनो मे मड़ियाहू की विद्युत व्यवस्था मे काफी सुधार देखने को मिलेगा। कहा कि अभी हाल के सर्वे से पता चला है कि 2024 मे फिर मोदी आ रहे है। कहा कि सरकार चाह रही है उपभोक्ताओ को विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे मिले। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सराहनीय प्रयास जारी है। बातचीत के दौरान रामपुर प्रमुख राहुल सिंह,पूर्व उप प्रमुख रामनगर चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू,वरिष्ठ पत्रकार सोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino