दूध का नमूना लेने के दौरान मनबढ़ दूधिया ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पीटा, मुकदमा दर्ज
मड़ियाहूं (जौनपुर) किसानो से कम दाम पर बलटहारा दूध खरीदते है,कुछ लोग ईमानदारी से शुद्ध दूध बेचते है भाव टाइट रखते है। जबकि अधिकांश लोग दूध मे पानी मिलाकर बेचते है और दाम भी ज्यादा लेते है। मिलावट का भी दूध बेचा जा रहा है। बलटहारा से अगर नियमित दूध खरीद रहे है और कभी यह कह दिये की दूध मे पानी ज्यादा मिला है तो दूसरे दिन दूध बंद कर देगे। कुछ लोग तो सज्जनता से पेश आते है कुछ तो दुर्जनता का हद पार कर देते है। अभी हाल मे घटी एक घटना ने यह साफ कर दिया है कि दूधिया से पंगा लेना और दूध का जाच करना आसान नही है। अगर सरकारी अमला हिमाकत करता है तो अन्जाम बुरा हो सकता है। स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को सुबह 10:30 बजे के लगभग दूध का निरीक्षण करने पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारी को एक मनबढ़ दूधिया ने पिटाई कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने दूधिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुट गई है।
दूध में मिलावट की शिकायत पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ• तूलिका शर्मा नगर के शिवपुर बाईपास पर जांच के लिए पहुंची थी। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर पांच दूध का केन लादकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा, उन्होंने उसे रोककर बताया कि वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं उन्हें दूध का नमूना लेना है। इतने में उक्त दूधिया उनसे भीड़ गया और मारपीट करने लगा। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। उक्त दूधिया मौके से फरार हो गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है ।पुलिस मेडिकल परीक्षण के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।