BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: आखिर वह कौन अधिकारी है और किसके लिए 33 हजार की लाइन को शिफ्ट किया,हम सुधरेगे तो जग सुधरेगा, विद्युत बिलिग को सुधारने और डोर टू डोर बिल भेजने की बन सकती है व्यवस्था, मुख्यमंत्री का प्रयास ला सकता है रंग

जौनपुर: आखिर वह कौन अधिकारी है और किसके लिए 33 हजार की लाइन को शिफ्ट किया,हम सुधरेगे तो जग सुधरेगा, विद्युत बिलिग को सुधारने और डोर टू डोर बिल भेजने की बन सकती है व्यवस्था, मुख्यमंत्री का प्रयास ला सकता है रंग

जौनपुर। एक कहावत आम तौर पर प्रचलित है। हम सुधरेगे तो जग सुधरेगा। ऐसे ही विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जब अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना प्रारंभ कर देगे तो निश्चित तौर पर बिजली विभाग का दशा और दिशा दोनो बदल जायेगा। वर्तमान समय मे अगर देखा जाय तो विभाग की दशा और दिशा बहुत ही ठीक नही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उर्जा मंत्री की पूरी कोशिश है विद्युत विभाग की आपूर्ति सेवा बेहतर बन सके। हालांकि प्रयासो का फल है विद्युत विभाग और विद्युत आपूर्ति मे उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। तार बदले जा रहे है। केबल लग रहा है। खंभो को बदला जा रहा है। बिलिग व्यवस्था को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश हो रही है। सबसे बड़ी समस्या है विद्युत विभाग के कुछ अधिकारीओ कर्मचारीओ का तानाशाही रवैया,जात, पात और दलीय राजनीति के मानसिकता के तहत काम करना। विद्युत विभाग के लिए उपभोक्ता उसके ग्राहक है। जिसका सम्मान करना उनका नैतिक दायित्व बनता है। बिलिग सिस्टम से अमूमन उपभोक्ता असंतुष्ट ही हो सकते है। लो वोल्टेज, तरह, तरह के फाल्ट से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होता रहता है। ट्रांसफार्मर जलने से कभी,20 से 25 दिन तक बिजली आती ही नही। बहुत से घरो मे विद्युत कनेक्शन है लेकिन आज तक न बिल आया है न ही मीटर लगा है। जिसका मीटर भी लगा है,अधिकांश चालू ही नही है बंद पड़ा है। बड़े बकायेदारो पर बिल वसूली के मामले मे विभाग उतना मेहरबान नही है जितना घरेलू गरीब उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है। मड़ियाहू तहसील के जमलिया मे लगभग 100 मीटर 33 हजार की लाइन जो नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र को जोड़ती को विभागीय कुछ अधिकारीओ की मिली भगत से शिफ्ट किया गया है। सीधी लाइन को टेडा कर दिया गया। आखिर वह कौन अधिकारी है किसके फायदे के लिए लाइन शिफ्ट किया गया है। उप खण्ड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र नेवढिया अजीजुल हसन अन्सारी ने बातचीत के दौरान बताया कि बाउन्ड्री निर्माण कार्य के दौरान विद्युत एक्ट का उल्लंघन किया गया है। जेडी सिंह

About jaizindaram