BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सासंद भोलानाथ सरोज के पुत्र युवा भाजपा नेता प्रमोद कुमार 2024 का लोकसभा चुनाव मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से लड़ सकते है सक्रियता से है जनता के बीच चर्चा

सासंद भोलानाथ सरोज के पुत्र युवा भाजपा नेता प्रमोद कुमार 2024 का लोकसभा चुनाव मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से लड़ सकते है सक्रियता से है जनता के बीच चर्चा

जौनपुर। मछलीशहर सासंद भोलानाथ के पुत्र प्रमोद कुमार सरोज लोकसभा सीट मछलीशहर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते है। जनता के बीच इस समय चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। संसदीय क्षेत्र मे विशेष सक्रियता और लोगो से मिलना जुलना कुशलक्षेम जानना और सुख, दुख के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चुनावी माहौल का संकेत है।
प्रमोद कुमार सरोज फेसबुक पर कार्यक्रम की जानकारी को साझा किया है। बताया कि विधानसभा मड़ियाहूं के ग्राम सभा मुकुंदपुर में दिनेश सरोज के आवास पर उपस्थित जनता, जनार्दन का शुभाशीष प्राप्त किया।
विधानसभा मड़ियाहूं के ग्रामसभा रघुनाथपुर मे बबई सरोज के आवास पर उपस्थित सम्मानित जनो से शिष्टाचार मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर चर्चा किया ।
विधानसभा मड़ियाहूं के ग्रामसभा सुदनीपुर बाजार में रामजीत सरोज के आवास पर उपस्थित सम्मानित जनो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधानसभा मड़ियाहूं के ग्रामसभा कादीपुर मे रामदास सरोज के निधन के उपरान्त आज उनके परिवार मे पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
विधानसभा मड़ियाहूं के ग्रामसभा सलारपुर मे सूर्यबली सरोज के आवास पर उपस्थित सम्मानित जनो से शिष्टाचार मुलाकातकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधानसभा मडियाहू के नगर पंचायत मडियाहू के वार्ड न ०५ मे भोला गौतम से शिष्टाचार मुलाकात किया ।
विधानसभा मडियाहू के ओम साई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल पटेल से शिष्टाचार मुलाकात किया।
विधानसभा मडियाहू में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मछलीशहर के जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह से उनके कार्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात किया। सासंद पुत्र प्रमोद कुमार सरोज युवाओ के पंसदीदा नेता है। व्यक्तित्व भी ऐसा है कि हर लोगो से आत्मीय जुड़ाव हो जाता है। युवा भाजपा नेता के बारे मे जनता मे चर्चा है कि सासंद की जगह उनका बेटा चुनाव लड़ सकता है। संभावना इस बात का भी है 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा ज्यादे से ज्यादे सीट पर युवाओ को लड़ा सकती है।

About jaizindaram