BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामपुर ब्लाक के सरकारी काम काज मे असुविधा,श्री परमहंस आश्रम नेवादा मे लगा ट्रांसफार्मर 6 महीने से गायब, रामपुर प्रमुख ने अधिशासी अभियन्ता जौनपुर को किया फोन,जल्द विद्युत व्यवस्था मे सुधार की संभावना

रामपुर ब्लाक के सरकारी काम काज मे असुविधा,श्री परमहंस आश्रम नेवादा मे लगा ट्रांसफार्मर 6 महीने से गायब, रामपुर प्रमुख ने अधिशासी अभियन्ता जौनपुर को किया फोन,जल्द विद्युत व्यवस्था मे सुधार की संभावना

जौनपुर। रामपुर ब्लाक का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे सरकारी काम काज मे असुविधा है। जबकि श्री परमहंस आश्रम नेवादा का ट्रांसफार्मर लगभग 6 महीने से गायब है। जिसका अभी तक पता नही चल सका है। बताया गया कि रघुनाथपुर विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारी द्वारा रामपुर थाने मे इसकी सूचना दी गयी है। वृहस्पतिवार दोपहर मे रामपुर प्रमुख राहुल सिंह पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता दिग्विजय सिंह से दूरभाष पर बातचीत किये और रामपुर ब्लाक का ट्रांसफार्मर जलने और श्री परमहंस आश्रम नेवादा के ट्रांसफार्मर गायब होने की बात कही। जिसमे अधिशासी अभियन्ता ने स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रामपुर ब्लाक का जला ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदला जाय और गायब ट्रांसफार्मर को खोजा जाय। नेवादा भानापुर के निरंजन उपाध्याय पप्पू प्रधान से इस सिलसिले मे बातचीत हुई तो उन्होंन बताया कि श्री परमहंस आश्रम का ट्रांसफार्मर 6 महीने से गायब है। जिससे पूर्वाचल के सिद्धपीठ आश्रम मे अन्धेरा है और साधु संतो को उमसभरी जिन्दगी व्यतीत करना पड़ रहा है। जगदीश सिंह

About jaizindaram