BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रिटायरमेन्ट के बाद मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे जुटे सोनहिता गांव के आई•ए•एस अधिकारी कृपाशंकर सरोज,दीवालो पर चस्पा पोस्टर पढ़ जनता मे सुयोग्यता की चर्चा

रिटायरमेन्ट के बाद मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे जुटे सोनहिता गांव के आई•ए•एस अधिकारी कृपाशंकर सरोज,दीवालो पर चस्पा पोस्टर पढ़ जनता मे सुयोग्यता की चर्चा

मछलीशहर।जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मन मे सासंद बनने का सपना संजोये भावी उम्मीदवार ताल ठोक करके मैदान मे उतर चुके है। इन दिनो मछलीशहर संसदीय क्षेत्र मे कृपाशंकर सरोज आई•ए•एस ग्राम सोनहिता तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर का पोस्टर दीवालो पर चिपका हुआ दिखाई पड़ रहा है। जो इस समय चंडीगढ मे पंजाब सरकार के अपर/विशेष मुख्य सचिव पद पर कार्यरत है। जनसेवा का भाव है। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के आम जनता के लिए जो सोच है महान है। ऐसे सुयोग्य लोग यदि सासंद बनते है तो निश्चित तौर पर संसदीय क्षेत्र का कुछ अलग तरीके का विकास होगा और नूतन सोच और विचार धारा से निश्चित मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की जनता का बड़ा उपकार हो सकता है। जगदीश सिंह संपादक

About jaizindaram