जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव के लिए अभी तक की सबसे मजबूत कोई उम्मीदवारी जनता के बीच किसी ने प्रस्तुत किया है तो वह है आई• ए•एस कृपाशंकर सरोज। जन जन मे विदित हुए और लोगो से जुड़ाव बना अचानक मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के मड़ियाहू,जफराबाद,पिण्डरा,केराकत आदि विधान सभा के गांवो,कस्बो के दीवारो पर अपना परिचय पद सेवा आपसी भाईचारा के साथ मछलीशहर की जनता के लिए प्यार भरा जनसंदेश अपनत्व के माटी का पोस्टर मे लिखा सुवाक्य से भरे बचन जनता को मोहने वाले है। बातचीत हुई तो आई•ए•एस ने कहा कि अब तक सौ गांव मे पैदल चलकर जनसंपर्क किया। जनता का अपार स्नेह मिल रहा है। बुजुर्ग माता पिता का आशीर्वाद मिल रहा है। युवाओ का सम्मान मिल रहा है। लोगो का भरोसा मिल रहा है। आत्मबल मजबूत हो रहा है। चुनाव लड़ना है। जनता की सेवा करना है। जेडी सिंह