वाराणसी। बसपा जिला सचिव जौनपुर व जफराबाद विधान सभा प्रभारी दूधनाथ गौतम ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी मंडल वाराणसी द्वारा दिनांक 09,10,2023,को, स्थान ठाटू श्याम ऊपवन, सारनाथ वाराणसी उ• प्र के प्रा़गण मे पार्टी के
संस्थापक व बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का 17वा़ परिनिर्वाण दिवस समारोह मनाने का आयोजन किया गया है। उन्होंन कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब अपना संपूर्ण जीवन दबे कुचले असहाय मजलूम के साथ पिछड़े समाज के लोगो के उत्थान मे लगा दिया और बहुजन समाज को राजनित मे भागीदारी दिलाते हुए परम पूज्य बाबा साहब अंबेडकर के पद चिन्हो पर चलने का कार्य किया,उन्होंन कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के सिद्धांत को अपनाते हुए समाज सेवा मे जीवन पर्यन्त लगे रहे। उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती जनमानस के बीच आपसी भाईचारा,मानवता,इन्सानियत,न्याय को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ जन मानस से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के 17 वे परिनिर्वाण दिवस पर सारनाथ बनारस मे 9 अक्टूबर को समारोह का आयोजन, दूधनाथ गौतम का अपील,अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये