BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस पर विशेष: पत्रकार जब संबंध निभायेगा तो पत्रकारिता मिशन हो सकता है प्रभावित,किसी एक दल का गुणगान करना पत्रकारिता हो ही नही सकता,जैसा पत्रकार का चरित्र होगा वैसा आईने मे दिखेगा,दर्पण कभी झूठ नही बोलता

जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस पर विशेष: पत्रकार जब संबंध निभायेगा तो पत्रकारिता मिशन हो सकता है प्रभावित,किसी एक दल का गुणगान करना पत्रकारिता हो ही नही सकता,जैसा पत्रकार का चरित्र होगा वैसा आईने मे दिखेगा,दर्पण कभी झूठ नही बोलता

सतगुरु धाम। जौनपुर पत्रकार संघ के 21वे स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के एक होटल मे आयोजित संगोष्ठी मे उपस्थित पत्रकारो,संभ्रांत नागरिको को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संजय विनायक जोशी ने कहा कि समाज मे अच्छाई भी है बुराई भी है। अच्छे पत्रकार है,अच्छे पुलिस है,अच्छे अधिकारी है,अच्छे कर्मचारी है। सबको बुरा कहना भ्रष्ट कहना यह अच्छी बात नही है। अच्छा को अच्छा कहना होगा,गलत को गलत। पत्रकार जब संबंध निभायेगा तो पत्रकारिता मिशन प्रभावित हो सकता है। उन्होंन कहा व्यवहार रखिये संबंध को निभाइओ,लेकिन पत्रकारिता के सिद्धांत पर आच न आने पाये। कहा कि प्रिन्ट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी बरकरार है। इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की पत्रकारिता बेहद रिस्की और चुनौतीपूर्ण है। सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार अच्छाई और बुराई दोनो पर नजर रखता है और समाज को जागरुक करता है और सरकार और नेता की कमियो को उजागर करके उनको सचेष्ट करता है और सही पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार नया कानून लाकर पत्रकारिता हित को मजबूत किया है। जौनपुर पत्रकार संघ प्रतिवर्ष पत्रकारिता दिवस और स्थापना दिवस पर संगोष्ठी के माध्यम से पत्रकारिता विषय के विशेषज्ञो के माध्यम से संघ से जुड़े पत्रकारो को प्रशिक्षित करता आ रहा है। वक्ताओ के बात पर अगर अमल किया जाय तो पत्रकारिता मिशन का डगर बहुत पाक, साफ हो सकता है। नेता पत्रकार नही हो सकता है। पत्रकार नेता नही हो सकता है। पत्रकारिता की सोच और विचारधारा अलग है। राजनीति का सोच और विचार धारा अलग है। पत्रकारिता मे समानता होना चाहिए,किसी एक दल के साथ जुड़ाव और उसका गुणगान यह पत्रकारिता नही है। पत्रकार और पत्रकारिता समाज का दर्पण है। पत्रकार का चरित्र जैसा होगा, आईने मे वैसा ही दिखेगा। जैसा संपादक होगा वैसा अखबार और पत्रकार का सोच होगा। वैसी पत्रकारिता होगी। कार्यक्रम को जौनपुर पत्रकार संघ संरक्षक,ओम प्रकाश सिंह,अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने संबोधित किया। मधुकर तिवारी ने संचालन किया। जगदीश सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino