BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / 28 साल हो गये जौनपुर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को दिया था आदेश, दीपापुर ग्राम सभा मे तत्काल कराया जाय विद्युतीकरण, यशोदा का पहल,तत्कालीन विधायक पारस नाथ यादव ने डीएम से कहा,फिर प्रधान ने कसा दम,अधिवक्ता ने यूपी के मुख्यमंत्री का कराया ध्यान आकृष्ट,ऐतिहासिक गांव को स्मार्ट गांव के रुप मे किया जाय विकसित

28 साल हो गये जौनपुर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को दिया था आदेश, दीपापुर ग्राम सभा मे तत्काल कराया जाय विद्युतीकरण, यशोदा का पहल,तत्कालीन विधायक पारस नाथ यादव ने डीएम से कहा,फिर प्रधान ने कसा दम,अधिवक्ता ने यूपी के मुख्यमंत्री का कराया ध्यान आकृष्ट,ऐतिहासिक गांव को स्मार्ट गांव के रुप मे किया जाय विकसित

सतगुरुधाम।जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के दीपापुर ग्राम पंचायत मे विद्युतीकरण न होने से ग्रामवासियो के जीवन यापन मे समस्या उत्पन्न हो रहा है। महज एक पुरवा उसरहिया मे ग्राम प्रधान उमेश दूबे दरोगा के प्रयास से विद्युतीकरण हुआ। अन्य पुरवो मे विद्युतीकरण होना बाकी। जौनपुर वाराणसी के बार्डर का यह गांव विकास की वह उचाई नही छू सका है कि जिसमे मनुष्य के जीवन यापन की भरपूर सुविधा उपलब्ध हो सके।अब तक 2500 की आबादी वाले इस ऐतिहासिक गांव मे विद्युतीकरण न होना इस बात को दर्शाता है जनता से चुने जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक का इस गांव पर ध्यान नही है।ग्राम प्रधान ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रयास चल रहा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का एक न एक दिन ध्यान इस ग्राम सभा की ओर आकृष्ट होगा और यह ग्राम पंचायत स्मार्ट गांव के रुप मे विकसित होगा। कहा कि गोशाला को भव्यता प्रदान किया जायेगा और गाय पालन के लिए किसानो को प्रेरित किया जायेगा। कहा कि गाय के गोबर से जैविक खाद तैयार होगा और खेती के लिए किसानो को दिया जायेगा। कहा कि जीवो पर दया करना चाहिए और उनकी सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। 24• 12•1996 को तत्कालीन क्षेत्र पंचायत सदस्य यशोदा देवी तत्कालीन विधायक मड़ियाहू पारस नाथ यादव को पत्र लिखकर ग्राम सभा के ब्राह्मण दलित,सोनकर,राजभर
मुसलमान,कोईरान आदि बस्तियो मे विद्युतीकरण की मांग की थी। जिस पर पारस नाथ यादव ने तत्कालीन जिलाधिकारी को मेन्सन करते हुए लिखा कि कृपया विद्युतीकरण कराने का कष्ट करे।जिसमे तत्कालीन जिलाधिकारी ने तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को तत्काल विद्युतीकरण करने के आदेश दिये। बाबजूद विद्युतीकरण न हो सका। अभी प्रार्थना पत्र का फोटो कापी यशोदा के पास सुरक्षित है। ग्राम सभा निवासी अधिवक्ता अवधेश प्रजापति ने कहा कि दीपापुर के अधिकांश पुरवो मे विद्युतीकरण न होने से गांव के लोग ढिबरी और लालटेन युग मे जी रहे है। उन्होंन मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐतिहासिक ग्राम पंचायत को स्मार्ट गांव के रुप मे विकसित करने की मांग की है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino