BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / 17 अक्टूबर परिनिर्वाण दिवस पर प्रतापगढ़ मे याद किये जायेंगे अपना दल के संस्थापक स्व• डा• सोने लाल पटेल, 4 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस अयोध्या मे मनाया जायेगा

17 अक्टूबर परिनिर्वाण दिवस पर प्रतापगढ़ मे याद किये जायेंगे अपना दल के संस्थापक स्व• डा• सोने लाल पटेल, 4 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस अयोध्या मे मनाया जायेगा

जौनपुर। अपना दल (एस) जफराबाद विधानसभा की मासिक बैठक लाखापुर गांव में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल,जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल रही और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल ने किया एवं संचालन जिला महासचिव (आईटीसेल) जमील शेख ने किया।कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल ने कहा कि 17 अक्टूबर को डॉ० स्व• सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस प्रतापगढ़ में मनाया जाएगा। भारी संख्या में पहुँचे, संगठन को और मज़बूत बनाये और गांव, गांव चौपाल लगाकर पार्ट्री का सदस्य बनाये और संगठन को इतना मजबूत करे कि 2024 में फिर एकबार NDA गठबंधन की सरकार बने। चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि अगले महीने 4 नवंबर को पार्ट्री का स्थापना दिवस अयोध्या में मनाया जाएगा। जहां चलने के लिये रहें तैयार।सुनीता पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ में ज्यादा भीड़ कर नेता अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत बनाये। राकेश पटेल ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पार्ट्री से जुड़कर पार्ट्री को मजबूत करें तभी अपनी मुखिया बहन अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री बनेगी, आने वाला समय अपना दल एस का है, लोग बड़े जोर शोर से पार्ट्री में जुड़ रहे हैं।कार्यक्रम में सुरेश पटेल,प्रेमचंद,अवधेश पटेल,अजय दुबे,आर.एन.पटेल,श्यामलाल पटेल,अंकित पटेल,रेखा पटेल,राजबहादुर पटेल,आसुतोष पटेल, सौरभ पटेल,सुजीत पटेल,दयाशंकर पटेल,नीरज पटेल,राहुल पटेल, मीरा पटेल,संजू पटेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino