BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर ब्लाक पर भारतीय किसान यूनियन का धरना,11 सूत्रीय मांग का खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन, जरुरत मंदो को मिल रहा सरकार के कल्याणकारी योजनाओ का लाभ, जनबुनियादी समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा,अभिनव

रामनगर ब्लाक पर भारतीय किसान यूनियन का धरना,11 सूत्रीय मांग का खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन, जरुरत मंदो को मिल रहा सरकार के कल्याणकारी योजनाओ का लाभ, जनबुनियादी समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा,अभिनव

रामनगर। जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के तत्वावधान मे दिन वृहस्पतिवार 9 नवंबर को दोपहर मे स्थानीय विकास खण्ड रामनगर परिसर मे ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता मे 11 सूत्रीय मागो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया और खण्ड विकास अधिकारी अभिनव कुमार सरोज के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। मागो मे नरेगा मे जेसीवी के द्वारा कार्य कराये जाने पर रोक लगाते हुए सभी ग्राम सभा मे मनरेगा के तहत तालाब सुन्दरीकरण कराया जाय। जिससे किसानो, मजदूरो का गुजारा भत्ता व भरण पोषण हो सके। ग्राम सभा जमलिया के प्राइमरी विद्यालय मे बच्चो के खेल संबंधित समान को उपलब्ध कराया जाय। सभी ग्राम पंचायतो मे ग्राम प्रधानो द्वारा खुली बैठक कराया जाय। जिससे आम जनता मे सरकारी योजना के बारे मे पता चल सके। ग्राम पंचायतो मे पाइपिग वाले नाले पर रोक लगाते हुए आरसीसी का खुला नाला बनवाया जाय,जिससे सफाई कर्मियो को सफाई करने मे कोई दिक्कत न हो। राशन कार्ड मे 6 यूनिट के नीचे वाले लोगो का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। ग्राम पंचायतो मे कुओ की मरम्मत व साफ, सफाई कराया जाय।रामनगर ब्लाक के अन्तर्गत सभी गांव के चौराहो पर स्टेडियम टावर लाईट लगवाया जाय। आवारा पशुओ से निजात पाने के लिए सभी गौशालो मे नाद पानी व चारा की व्यवस्था किया जाय। श्री बाबा बच्चू दास जी की कुटी व तालाब की सुन्दरीकरण मनरेगा के तहत कराने की कृपा करे। गरीब किसान व मजदूरो को बिजली संपूर्ण रूप से निःशुल्क दिया जाय। एम• एस • पी • को गारंटी कानून बनाया जाय। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने यूनियन के नेताओ से बात करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जरुरत मंदो को मिल रहा है। उन्होंन कहा कि जिसकी जो शिकायत है खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय को अवगत कराये। समस्याओ का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino