जौनपुर। भाजपा की केन्द्र और उत्तर प्रदेश मे सरकार है। मोदी और योगी के नाम की चहुंओर चर्चा है। देश और प्रदेश विकास की ओर सतत अग्रसर है। भयमुक्त वातावरण है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत हो रहा है,लेकिन अभी और वक्त लगेगा। 2024 मे जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगे तो भ्रष्टाचार मुक्त देश हो सकता है। ऐसी संभावना है, आज देश की बढ़ती ताकत और तरक्की से विश्व के अनेको देशो मे खलबली है। खास करके अमेरिका,रुस,चीन,पाकिस्तान सहित कुछ अन्य देशो मे। यह सब किसकी वजह से संभव हुआ है। भारतीय जनता पार्टी संगठन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की गरिमा बढ़ी है। उत्तर प्रदेश का माडल अन्य प्रदेशो मे लागू हो रहा है। मोदी के बाद लोगो की जुबान पर योगी का नाम आ रहा है। जैसे दुनियाभर मे मोदी चर्चा मे है वैसे योगी भी चर्चा मे है। जनता की पसंद मोदी और योगी दोनो जन है। बेरोजगारी और महगाई से लोग आहत है। आमदनी है नही महगाई चरम पर है और लोगो का खर्चा सातवे आसमान पर है। जीवन यापन मे लोगो को दिक्कत है बाबजूद मोदी और योगी पर लोगो को भरोसा है। समय है बदल जायेगा। भाजपा सरकार मे सांसद और कार्यकर्ता की कितनी अहिमियत है। इस बात से अन्दाजा लगा सकते है मछलीशहर सासंद बीपी सरोज ने बाबतपुर एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र दिनांक 28•6•2023 को लिखा। जिसका विषय था। नियुक्ति प्रदान करने के संदर्भ मे। पत्र मे सांसद ने लिखा आपको अवगत कराना चाहता हू कि हमारे लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के श्री आकाश सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह ग्राम बर्राह विकास खण्ड रामनगर तहसील मड़ियाहू जनपद जौनपुर के निवासी है।इनके पिताजी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है। अत: इनको योग्यता के आधार पर लाल बहादुर शास्त्री विमानपत्तन बाबतपुर वाराणसी मे नियुक्ति प्रदान करने का कष्ट करे। सांसद ने कहा कि पत्र लेकर जाइये वहा हमारे लोग मिलेगे और निदेशक से मिलवा देगे और नियुक्ति हो जायेगी। पत्र पढ़ने पर हर्ष हुआ। आकाश को पूरा उम्मीद हो गया कि अब तो नौकरी मिल जायेगी। सांसद के कथन के अनुसार उस व्यक्ति से मिला गया। लेकिन वह जरा भाव नही दिया। दो से तीन बार उससे मिला गया।थक-हार करके उसके पास जाना बंद कर दिया गया। सवाल था लेटर निदेशक के पास कैसे पहुंचे। एक दिन एयरपोर्ट गये और एक सुरक्षाकर्मी से बात हुई और बताया गया कि सांसद का लेटर है निदेशक को देना है। सुरक्षा कर्मी के बताये के अनुसार विभागीय कार्यालय के एक अधिकारी को पत्र दिया गया,जो अपने पास इन्ट्री करके निदेशक कार्यालय मे पत्र को प्रस्तुत किया। तस्दीक के लिए पत्र मिला कि नही, एयरपोर्ट के बेसिक फोन+915422622155 पर बात हुई,जबाब मे बताया गया कि सांसद जी का पत्र मिला है। आकाश सिंह को बुलाया जायेगा। बहुत दिन बीत जाने पर एयरपोर्ट के बेसिक फोन पर फोन लगाया गया। कहा गया निदेशक से बात कराइये, जबाब मिला मैडम मिटिंग मे है। सांसद से कई बार कहा गया कि आपने लेटर लिखा है नियुक्ति नही हो पायी। कोई जबाब न मिला। भाजपा सरकार मे बेरोजगारी और महगाई की पीड़ा अधिकांश जन मे है। बाबजूद मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग मजबूती से तटस्थ है। मोदी और योगी देश की शान है। मछलीशहर सांसद के पत्र को आखिर क्यो नही तव्वजो दिया तत्कालीन निदेशक ने, यह एक सवाल बना है। आकाश के अरमानो पर पानी फिरा,बाबजूद हौसला बुलंद है,सफलता एक न एक दिन कदम चुमेगी। जेडी सिंह संपादक