जौनपुर। भारत देश मे युवाओ की करोड़ो की आबादी है। जिसमे बेरोजगार युवाओ की एक लंबी फौज हो सकती है। ऐसे मे युवाओ के भविष्य से खिलवाड नही करना चाहिए। मछलीशहर सांसद और बाबतपुर हवाई अड्डा के सभापति भोलानाथ सरोज ने युवा आकाश सिंह पुत्र जेडी सिंह ग्राम बर्राह,पोस्ट इटाए, तहसील मड़ियाह, जिला जौनपुर के भविष्य से खिलवाड किया है। नियुक्ति के लिए एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखे। कई महीने सांसद के घर मादारडीह और बाबतपुर एयरपोर्ट का चक्कर लगाकर आकाश हताश हो गया और अब अपनी किस्मत पर कोस रहा है। युवा शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है। 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे मे युवाओ की भी संख्या है। युवा भी मतदान करते है। सरकार बनाते है। अपना नेता चुनते है। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ है। बेरोजगार युवाओ के जीवन यापन के लिए सरकार को चिन्ता होना चाहिए। युवा ही बुजुर्गो का सहारा है। जब युवा बेरोजगार होगा तो कैसे उसकी और उसके परिवार की परवरिश होगी। भारत सरकार और राज्य की सरकार युवाओ को सरकारी नौकरी दिया है। संख्या के अनुसार नौकरी का अनुपात कम हो सकता है। समय,समय पर भर्ती प्रकिया से सरकारी विभागो मे युवाओ की नियुक्ति होती रहती है।अभिवावको को भी युवाओ के भविष्य की चिन्ता है। अगर देखा जाय तो उत्तर प्रदेश सहित समूचे भारत मे बेरोजगारो की एक लंबी फौज हो सकती है। युवाओ को स्वावलंबी बनाने मे केन्द्र और राज्य की सरकार जुटी है। प्रतिफल अभी संतोष जनक नही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत के बेरोजगार युवाओ को उम्मीद है कि उनकी पीड़ा को समझेंगे और जीवन का गुजारा कैसे हो इस पर चिन्ता जरुर करेगे,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी युवाओ के भविष्य को संवारने के लिए सोचना होगा,जब युवा बेरोजगार रहेगे तो प्रदेश न तो उत्तम प्रदेश बनेगा न ही रामराज्य आयेगा। भाजपा के मछलीशहर सांसद व बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी के सभापति भोलानाथ सरोज ने तो अजब करिश्मा कर दिया। युवा आकाश सिंह को एयरपोर्ट मे नियुक्ति के लिए निदेशक को पत्र लिखे। जिसमे कहा गया की नियुक्ति करने का कष्ट करे,कृपा करे लिखे होते तो हो सकता है तत्कालीन निदेशक की कृपा हो जाती है। कष्ट करे तो उन्होंन कष्ट नही किया। इससे अभी तक नियुक्ति अधर मे लटका है। इधर आकाश सिंह सांसद के हाथो नियुक्ति के लिए पत्र पाकर फूले नही समा रहे थे। नात, रिश्तेदार, दोस्त, यार को युवक ने बता दिया सांसद बीपी सरोज जी ने बाबतपुर एयरपोर्ट मे नौकरी लगवा दिये है। सांसद ने एक बात कहा कि एयरपोर्ट मे बगैर पास के जा नही पायेगे,हमारे लोग है वही लेके जायेगे,एक दिन मौके पर सांसद एयरपोर्ट पर मौजूद थे आकाश भी थे और साथ मे जगदीश सिंह भी थे। पास बनाने की बात आयी तो सांसद के कुछ लोगो ने कहा कि आज का कोरम पूरा हो गया है पास कल बनेगा,सांसद से कहा गया कि आप व्यक्तिगत निदेशक से मिलकर बात कर लीजिए और जो नियुक्ति के लिए पत्र लिखे है उसे निदेशक को देकर नियुक्ति के प्रक्रिया को पूरा करवा दीजिए,जिससे एक बेरोजगार को रोजगार मिल जायेगा। सांसद से कहा गया आप नियुक्ति के लिए एयरपोर्ट अथारिटी को पत्र लिखे है सांसद ने बोला लिखे तो है। इसके बाद सांसद एयरपोर्ट के अन्दर चले जाते है। सांसद ने निदेशक से बात किया कि नही यह तो वही जान सकते है। जिनसे बोले थे मिलने के लिए उससे मिला गया, वह
निदेशक से नही मिलवाया,सांसद और उनके लोगो को ऐसा लगा कि लेटर लेकर घूमते रह जायेगे,निदेशक तक लेटर ही नही पहुंचेगा। थक-हार के घर बैठ जायेगे। कई दिन तक हम बाप, पूत लेटर लेकर घूमते रहे। सांसद के कुछ लोग जो एयरपोर्ट से जुड़े है उनसे भी फोन करके बोले,निदेशक तक लेटर पहुंचा दीजिए,ताकि काम हो जाय। गंभीर संकट सामने, माजरा समझ मे आ गया था कि सिर्फ भरमाया जा रहा है। इसके बाद नियमानुसार सांसद द्वारा दिये नियुक्ति पत्र को निदेशक तक पहुंचा दिया गया। निदेशक कार्यालय ने इस बात को दूरभाष से बातचीत के दौरान बताया कि सांसद का पत्र मिल गया है,आकाश सिंह को बुलाया जायेगा,कई महीने बीत गये, बुलावा आज तक नही आया। सांसद के जो लोग बाबतपुर हवाई अड्डा से जुड़े है वह भी बताये कि सांसद का पत्र निदेशक को मिल गया है। इसके बाद गोल, गोल घुमाने लगे। सांसद का यह पत्र तत्कालीन निदेशक को मिला,अब वर्तमान निदेशक को इस नियुक्ति पत्र को संज्ञान मे लेना चाहिए और बाबतपुर हवाई अड्डा के सभापति और मछलीशहर सांसद को अवगत कराना चाहिए,आकाश सिंह के नियुक्ति के मामले मे क्या हुआ, बाबतपुर हवाई अड्डा के निदेशक कार्यालय मे नियुक्ति पत्र होना चाहिए,मामला हवाई अड्डा सभापति और मछलीशहर सांसद से जुड़ा है। गरिमा का पद है, जिसका जबाब निदेशक और सांसद दोनो को देना होगा। आखिर क्यो नही सांसद के नियुक्ति वाले पत्र पर बाबतपुर एयरपोर्ट अथारिटी ने संज्ञान लिया। यह एक सवाल है,सांसद नियुक्ति कराने मे अब तक विफल क्यों है,इसका जबाब उन्हे देना चाहिए। जेडी सिंह संपादक
Home / सुर्खियां / मछलीशहर सांसद भोलानाथ सरोज ने आकाश सिंह के भविष्य से किया खिलवाड, बाबतपुर हवाई अड्डा के निदेशक को नियुक्ति के लिए लिखा पत्र रहा हवा हवाई,बेरोजगार युवाओ के जीवन को संवारने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को होनी चाहिए चिन्ता