BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सशक्त भारत निर्माण के लिए बच्चो मे समाज,राष्ट्र,प्रकृति की जानकारी जरुरी,धन्जय सिंह, बदलापुर मे धूमधाम से मनाया गया सेन्टजेवियर्स स्कूल का वार्षिकोत्सव,नन्हे मुन्ने बच्चो की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा

सशक्त भारत निर्माण के लिए बच्चो मे समाज,राष्ट्र,प्रकृति की जानकारी जरुरी,धन्जय सिंह, बदलापुर मे धूमधाम से मनाया गया सेन्टजेवियर्स स्कूल का वार्षिकोत्सव,नन्हे मुन्ने बच्चो की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा

बदलापुर। जौनपुर। संस्कार घर आंगन से ही निकलता है, इसे तराशने वालें महान होते है। बदलते सामाजिक परिवेश में विद्यालय को उद्देश्य परक शिक्षा देकर बच्चो के भविष्य को स्वर्णिम करने की जरूरत है। उक्त बातें बतौर मुख्य अथिति पूर्व सांसद धनंजय सिंह नगर पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि यदि उद्देश्य सही है तो रास्ते खुद ही खुद बन जाते है और खुद मंजिल मिल जाती है।
शिव तांडव सहित अन्य कार्यक्रमो की छोटे, छोटे नन्हे- मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति को देख कर कहा कि यह किसी योग्य शिक्षक द्वारा तराशा गया है। विद्यालय की ब्यवस्था को देखकर कहा कि यह अपने उद्देश्यों की पूर्ति बेहतर ढंग से कर रहा है। कहा कि बच्चे बड़ो के आचरण को देख कर संस्कार सीखते हैं इसलिए संस्कार घर के आंगन से ही निकलता है। बच्चों की पहली पूंजी उसके माता पिता होते है, जहाँ से बच्चा सीखकर अपना मार्ग प्रशस्त करता है।उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार है इन्हें समाज, देश, प्रकृति के प्रति जागरूक करना चाहिए ,ताकि हम सशक्त भारत का निर्माण कर सके।
उन्होंने बच्चों के एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति को खूब सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ब्यक्त कर विद्यालय परिवार को बधाई दी।कार्यक्रम मे निदेशक थॉमस जोसेफ व प्रबन्धक वत्तसम्मा वर्की , प्रिंसीपल फादर स्टालिन के संयोजकत्व में अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित गया। ततपश्चात विद्यालय की 11वी की छात्रा नेहा विश्वकर्मा द्वारा पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बनाये गए चिंत्र को भेंट किया।पुनः उन्होंने कहा कि बच्चे जहाँ भी जाये उम्दा प्रदर्शन करे ,विद्यालय परिवार अच्छे बच्चों को प्रोत्साहित का कार्य करे।
इसके पूर्व मुख्य अथिति ने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया । प्रिंसीपल फादर स्टालिन द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुति की गई। विशिष्ट अथिति जान फादर विक्टर ने विचार ब्यक्त कर विद्यालय के प्रति आभार ज्ञापित किये। आभार ज्ञापन प्रबन्धक वत्तसम्मा वर्की एंव निदेशक थॉमस जोसेफ ने संयुक्त रूप से किया। संचालन शिवांगी दुबे , विनय मिश्र ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय गण मान्य अविभावक संजय यादव, प्रधान संजय यादव उप प्रिंसीपल संजय यादव, वरिष्ठ लेखाकार ज्योत्स्ना थॉमस , ज्वाय थॉमस , संजय सिंह, संदीप सिंह , दिनेश चौधरी, धर्मेंद्र यादव , धर्मेंद्र मौर्य, ड़ा0 अलीमुद्दीन निगम ,सतीश ,संजीव सिंह सहित भारी संख्या में अविभावक गण मौजूद रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino