जौनपुर। मछलीशहर के भाजपा सांसद भोलानाथ सरोज की गिरती गरिमा चिन्तनीय है।संसदीय क्षेत्र के लोगो मे इन दिनो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश सिंह के पुत्र आकाश सिंह बर्राह गांव निवासी को माननीय द्वारा एक पत्र निदेशक बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी को नियुक्ति के लिए लिखा गया। कई महीने बीत गये। तत्कालीन निदेशक की विदाई हो गयी। नये निदेशक आये,बाबजूद जब पत्र का संज्ञान नही लिया गया तो चिट्ठी सोशल मीडिया मे वायरल हो गया है। जब संसदीय क्षेत्र के बुद्धिजीवीओ,भाजपा नेताओ,कार्यकर्ताओ को इसकी जानकारी हुई तो लोगो को दुख हुआ और लोग कहने लगे सांसद जी को ऐसा नही करना चाहिए था।जब चिट्ठी लिखे थे तो उन्हे चाहिए था अपने अधिकार का प्रयोग करके और नियुक्ति की जो प्रक्रिया होती है उसे पूरा करवा करके आकाश सिंह को नौकरी दिलवा देना चाहिए था। हालांकि यह भी लोग कह रहे है। सांसद के बहुत से लोग बाबतपुर हवाई अड्डा से गुजर, बशर कर रहे है। कितने लोगो को संविदा पर रखवाये है,यह भी लोग कह रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओ मे इस बात की पीड़ा है। केन्द्र और उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार है। सांसद भी भाजपा के है। इसके बावजूद भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जेडी सिंह के पुत्र का सांसद द्वारा नियुक्ति के लिए एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखकर सिफारिश की कोई अहिमियत नही है। ऐसा लोग मान रहे है कि सांसद ने सिर्फ लेटर लिखने तक दिलचस्पी दिखाई। अगर चाहते तो एक बेरोजगार को रोजगार मिल जाता। सांसद की एक गरिमा है। ऐसे मे बहुत से लोगो को सांसद के चिट्ठी और सिफारिश पर सरकारी नौकरी मिलती आ रही है। जैसा कि लोग कह रहे है। जेडी सिंह संपादक