BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / 2024 का आगाज: मड़ियाहू नगर पंचायत के सभासदो ने पत्रकारो का सम्मान करके मनाया नव वर्ष,एक दूसरे का आदर, सम्मान करना और प्रेम देना ही है भारत की मूल संस्कृति

2024 का आगाज: मड़ियाहू नगर पंचायत के सभासदो ने पत्रकारो का सम्मान करके मनाया नव वर्ष,एक दूसरे का आदर, सम्मान करना और प्रेम देना ही है भारत की मूल संस्कृति

जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहू के सभासदो ने नव वर्ष के मंगल बेला के अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित किया। मकसद रहा उत्साह वर्धन का। सामाजिक चेतना मे यह बताना है कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी है। मानव आत्मा की वेदनाओ को हर संभव हरण करने की कोशिश मे लगे रहते है। एक दूसरे का आदर, सम्मान करना, प्रेम देना, यही तो भारत की मूल संस्कृति है। ऐसे मे पत्रकारो का सम्मान करके सभासदो ने पत्रकारिता को आगे बढ़ाने और उसे फलने, फूलने के लिए उत्प्रेरित करने का काम किया है। सही मायने मे निष्पक्षता और सत्यता की सुगम धारा मानव हितकारी बने। सोच मे उत्तमता तभी आयेगी जब शुद्ध और पवित्र शब्दो का प्रचार, प्रसार होगा। अरविंद चौरसिया सहित अन्य सभासदो से जब पूछा गया नया वर्ष 2024 के प्रथम दिन मे पत्रकारो का सम्मान करने का क्या उद्देश्य है। बताया गया कि पत्रकार और पत्रकारिता से मानव जीवन को दशा और दिशा का बोध होता है। पत्रकारो का सम्मान होगा तभी पत्रकारिता की धारा आगे बढेगी। कहा कि आज जरुरत है पत्रकारो का आत्मबल बढ़ाने का और उनका सम्मान करने का। अवसर पर सभासदो ने पत्रकारो को माल्यार्पण करके स्वागत किया और अंगवस्त्रम भेट किया। उपस्थित पत्रकारो मे राजेश पाण्डेय,कपिल देव सिंह,मुकेश मोदनवाल,वृजराज चौरसिया,हिमांशु विश्ववकर्मा,गंगेश निगम,राहुल गुप्ता,रवि केशरी,अभिषेक पटेल,शमीम अहमद, शादाब अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे। सभासदो मे अरविंद चौरसिया,रवि कुमार मौर्य,बबलु सोनकर, एजाज कुरैशी, राकेश गुप्ता,रिंकू, पप्पू बनवासी, अर्चना सभासद के परिजन शेरबहादुर मौर्य और पिंकी सभासद के परिजन मनोज सोनकर उपस्थित रहे। नव वर्ष पत्रकार सम्मान समारोह मड़ियाहू वाराणसी मार्ग स्थित मां कमला देवी प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर मे सम्पन्न हुआ।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino