BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जफराबाद विधान सभा के दीपापुर ग्राम सभा मे केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का जोरदार स्वागत, मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा लड़ा सकती है चुनाव, ऐसी चर्चा ने पकड़ा जोर

जफराबाद विधान सभा के दीपापुर ग्राम सभा मे केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का जोरदार स्वागत, मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा लड़ा सकती है चुनाव, ऐसी चर्चा ने पकड़ा जोर

तरती। जौनपुर। स्थानीय न्याय पंचायत के दीपापुर ग्राम सभा मे पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता कौशलेन्द्र दुबे ने कहा कि चौधरी जी सतत दबे, कुचलो, पीड़ितो,शोषितो,वंचितो की सेवा मे सदैव जुटे है। जितना बन पडता है उनके आवश्यकताओ की पूर्ति करके उनके जीवन स्तर को उचा उठाने का प्रयास करते है। उन्होंन कहा कि दिनेश चौधरी एक ऐसे नेता है जो जात, पात की राजनीति नही करते। कहा कि उनके लिए हर इंसान भगवान का नेक बंदा है। जब हम मनुष्य मे भेद करते है तो भगवान रुष्ट हो जाते है। जब सबसे प्रेम करते है तो परमात्मा खुश हो जाते है।श्री दुबे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव मे मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से यदि भाजपा दिनेश चौधरी को उम्मीदवार बनाती है तो बंपर वोट से चुनाव जीतेगे,ऐसी प्रबल संभावना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणो से बारी,बारी से मुलाकात करके सबका कुशल क्षेम जाना और सम्मान के लिए सबके प्रति आभार जताया। अवसर पर उमेश चन्द्र दुबे प्रधान दीपापुर,दिनेश चन्द्र मिश्र ऐडोवोकेट,
रविंद्र तिवारी (बाबा) दिलीप दुबे, आनंद मिश्र, धनंजय दुबे ,इंदल पटेल, संतोष प्रजापति, पृथ्वी प्रजापति के अलावा काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram