BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / दूधनाथ सिंह स्मारक पीजी कालेज मड़ियाहू मे नमो नव मतदाता सम्मलेन का आयोजन

दूधनाथ सिंह स्मारक पीजी कालेज मड़ियाहू मे नमो नव मतदाता सम्मलेन का आयोजन

जौनपुर। नमोनव मतदाता सम्मेलन का आयोजन सांगठनिक जनपद मछलीशर के विधानसभा मड़ियाहूं स्थिति दूधनाथ सिंह स्मारक पी॰जी॰ कॉलेज में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह सोमवंशी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लोकप्रिय पूर्व विधायक मुंगराबादशाहपुर श्रीमती सुषमा पटेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा रमेश जायसवाल, कार्यक्रम सयोजक स्कंद पटेल,प्रिन्स सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे,कार्यक्रम में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री का ओजस्वी मार्गदर्शन सभी युवा शक्तियों को प्राप्त हुआ।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino