BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मानव जीवन मिला है कुछ ऐसा करना है जिससे मानवता और इन्सानियत को मिले बढ़वा, डा• लालबहादुर सिद्धार्थ बसपा

मानव जीवन मिला है कुछ ऐसा करना है जिससे मानवता और इन्सानियत को मिले बढ़वा, डा• लालबहादुर सिद्धार्थ बसपा

जौनपुर। बसपा नेता डा• लाल बहादुर सिद्धार्थ ने कहा कि मानव सेवा करना ही राजनैतिक मकसद है। जीवन मिला है तो उसे सार्थक बनाने के लिए कुछ ऐसा करना है। जिससे मानवता और इन्सानियत को बढ़ावा मिले। जब उनसे पूछा गया कि राजनीति सेवा है या व्यवसाय है। जबाब मे उन्होंन कहा कि राजनीति विशुद्ध रूप से सेवाभाव है। लेकिन वर्तमान समय मे इसका परिमाना बदला,बदला नजर आ रहा है।कहा कि जो लोग पार्टी के विचारधारा से जुड़े होते है उनमे मानव सेवा का संस्कार होता है। जो लोग बाहर से आकर पार्टी मे जुड़ते है उनके अन्दर स्वार्थ की भावना होती है। सेवा तो करते है। लेकिन भाव और भावना मे फर्क होता है। कहा कि बसपा की सोच बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय की है। सबके हित और सबके सुखी होने की मंगलकारी नीति पर बसपा कार्य कर रही है। उन्होंन कहा कि डाक्टर हू। मानव सेवा मे जीवन व्यतीत हो रहा है। बताया कि आज अगर व्यक्ति तीन सौ रुपये रोज कमा रहा है तो दो सौ दवा मे खर्च हो जा रहा है। ऐसे मे आगे बच्चो के परवरिश और गृहस्थी चलाने मे समस्या है। उन्होंन कहा हमारे यहा हास्पीटल मे जब मरीज आते है तो उनका पहले उपचार होता है। जब ठीक हो जाते है तो जो उचित खर्च होता है उसे वहन करते है। जिस मरीज के पास पैसा नही होता है उसका भी उपचार होता है। ऐसे मे गरीब मरीजो का दुआ भी मिलता है। एक सवाल और राजनीति मे धनबल और बाहुबल की प्रबलता है क्या कहना है। इसके परिप्रेक्ष्य मे उन्होंन कहा कि राजनैतिक सफलता के लिए लोग अपने,अपने सामर्थ्य का उपयोग करते है। आगे डा• सिद्धार्थ ने कहा कि बेरोजगारी है। जिससे बहुतो युवाओ के सामने जीवन, यापन मे संकट है। दरअसल मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से डा• लाल बहादुर सिद्धार्थ 2024 का लोकसभा चुनाव बसपा से लड़ने की तैयारी कर रहे है। जब उनसे पूछा गया चुनावी मुद्दा क्या है। जबाब मे उन्होंन कहा कि मूलभूत आवश्यकताओ को बेहतर बनाना है और फ्री चिकित्सा और शिक्षा को बढ़ावा देना है। शाम का वक्त था। शुक्रवार का दिन। गणतंत्र दिवस का अवसर। इत्तेफाक से इटाए बाजार मे डा• सिद्धार्थ से मुलाकात हो गया। फिर बातचीत मे यह सब बाते निकलकर सामने आयी। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानी,राम आसरे सिंह, राना आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है।

About jaizindaram