मडियाहू कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
जौनपुर। मडियाहू कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में वृहस्पतिवार को शांति समिति की बैठक हुई।
जिसमे क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक द्वारा नगर के सम्मानित व्यक्तियों को बुलाया गया और आगामी त्यौहार को देखते हुए
धर्मगुरुओ, समाजसेवी, प्रधानो, गणमान्य लोगों से आपसी बातचीत के दौरान चर्चा परिचर्चा मे कहा गया कि सुकून और शान्ति के लिए आपसी भाईचारा की रहनी सबसे उत्तम है।सीओ ने कहा कि सुन्दर वातावरण मे सुखद जीवन का अनुभव किया जा सकता है। कहा कि मनुष्य को किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए। आपसी तालमेल का जीवन अपनाये और खुशिया अपार पाये, जीवन मे शांति सबको चाहिए, ऐसी हर व्यक्ति की अनुशंसा होती है। हर किसी को शान्त जीवन पंसद है। सबकी चाहत सुकून भरा जीवन जीने की होती है। हर कोई आनंदित जीवन जीने का इच्छुक है। आपसी तालमेल और भाईचारा के जीवन मे हर क्षण सुखद अनूभूति से सराबोर हो सकते है।
अवसर पर पत्रकारों को भी बुलाया गया। उनसे बातचीत मे मानव समाज मे आपसी तालमेल भाईचारा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। जबकि मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट ना करने की अपील की गईl
बैठक मे क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, हाजी ईशा फारूकी,कवलजीत सिंह गब्बर, विनोद निगम ,व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, नगर व्यापार मंडलअध्यक्ष रशीद अहमद हाशमी ,सरदार सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर इफ्तिखार अहमद, रामचंद्र जायसवाल ,अत्ताउल्लाह खान, नितेश सेठ ,अरुण कुमार पटेल, दिलीप साहू,कपिल राइन, विनोद जायसवाल, दिलीप चौरसिया, अनिल उमर वैश्य, राजेश पांडे अध्यापक, मुकेश दुबे, दीपक द्विवेदी ,पत्रकार राधा कृष्ण शर्मा ,पत्रकार चंदन केसरी, पत्रकार आरिफ खान, पत्रकार नसीम अहमद, पत्रकार राजेश पांडे, पत्रकार रवि केसरी, पत्रकार मुकेश चंद मोदनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l