BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / होनहार का मंजिल है मुकाम,इटाए बाजार के डा• विजय कुमार जायसवाल है इसके मिशाल,हर कदम पर है बुलंदी

होनहार का मंजिल है मुकाम,इटाए बाजार के डा• विजय कुमार जायसवाल है इसके मिशाल,हर कदम पर है बुलंदी

मड़ियाहूँ (जौनपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के इटाएं बाजार निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कैलाश नाथ जायसवाल के पुत्र डॉ. विजय कुमार जायसवाल का दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप फाइव कालेजों मे से एक गार्गी कॉलेज के इतिहास विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने से परिजनों समेत शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।वर्तमान में भारतीय इतिहास संकलन समिति,काशी प्रांत में युवा इतिहासकार परिषद के महासचिव का दायित्व का निर्वहन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रशिक्षित डॉ विजय कुमार जायसवाल सामाजिक कार्य व राजनीति के साथ-साथ अभिनय में भी रुचि रखते है। दीनदयाल- एक युगपुरुष नाम की एक फिल्म में बतौर अभिनेता काम भी किया है। 2017 व 2022 के विधानसभा चुनावो में प्रदेश मुख्यालय से कार्यक्रम विभाग के कार्यालय प्रभारी का दायित्व और केंद्रीय मंत्रियों के कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी बखूबी निभाया। इन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उनके इस चयन पर मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश पाठक, राजेश पांडेय, डा0 सुनील दूबे, डा0 श्यामदत्त दूबे, वीरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार जायसवाल, राय साहब यादव, हरिप्रसाद प्रजापति समेत अन्य शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino