BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नेक ईओ के मड़ियाहू नगर का दर छोड़कर जाने से नामचीनो मे है गम तो जनता मे है कार्य की सराहना,रिश्ता कुछ कहलाता है

नेक ईओ के मड़ियाहू नगर का दर छोड़कर जाने से नामचीनो मे है गम तो जनता मे है कार्य की सराहना,रिश्ता कुछ कहलाता है

जौनपुर जेडी सिंह/ शमीम अहमद, मड़ियाहू नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय सरोज का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर नगर के लोगो ने चर्चा किया। साथ ही लगभग सात साल तक नगर के विकास को अमली जामा पहनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका की भी खास चर्चा रही।
नगर पंचायत के इतिहास मे संभवत: इतनी लम्बी पारी खेलने वाले पहले ईओ हो सकते है जो मड़ियाहू का दर छोड़कर गये है। कार्यकाल दमदार रहा है। जन, जन से जुड़ाव रहा। नगर के विकास के लिए तत्परता ऐसी कि हर क्षण मुस्तैदी। मड़ियाहू नगर के विकास मे डा• संजय कुमार का अहम रोल माना जा रहा है। बताया जाता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में विदाई समारोह किया गया, अधिशासी अधिकारी को अंगवस्त्रम व मोमेंटो, पुष्पगुच्छ, व माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर विदाई दी गई,
कार्यक्रम का कुशल संचालन बृजराज चौरसिया ने किया,अवसर पर समाजसेवी ईशा फारुकी , वैश फारुकी , रहमत खान, डॉ वकार अहमद ,इंजीनियर रणजीत मौर्य, श्याम नारायण पांडे, अमरनाथ विश्वकर्मा, मो0आरिफ, अत्ताउल्लाह खान, इरफान कुरैशी, शीतला प्रसाद चौरसिया,नसीम अहमद,बबलू सोनकर, अरविंद चौरसिया ,रवि मौर्य, मनोज चौरसिया, तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी ,ठेकेदार ,व सफाई कर्मी, समाजसेवी सभासदगण, सहित तमाम लोग मौजूद रहेl

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino