BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मोदी सरकार तीसरी बार,जफराबाद विधान सभा अपना दल एस की मासिक बैठक मे ऐसा विचार

मोदी सरकार तीसरी बार,जफराबाद विधान सभा अपना दल एस की मासिक बैठक मे ऐसा विचार

रामनगर,जौनपुर। अपना दल (एस) विधानसभा जफराबाद की मासिक बैठक अर्श इंटर कॉलेज इटाये में संपन्न हुई।अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सगीर खां प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक मंच) एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर पटेल जिला उपाध्यक्ष, राजेश तिवारी जिला (अध्यक्ष बौद्धिक मंच) , संजू पटेल जिला अध्यक्ष (महिला मंच),सुनीता पटेल जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल जिला सचिव ने किया।मुख्य अतिथि सगीर खां ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में एक जुट होकर बूथ का गठन कर बहन अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूत करना है। जिससे तीसरी बार मोदी सरकार बन सके।चंद्रशेखर पटेल ने संगठन विस्तार एवं 2024 चुनाव को देखते हुए अपना दल एस के संगठन को गांव, गांव चौपाल लगाकर मजबूत करने पर चर्चा किया। कपूरी ठाकुर जी को भारत रन्त देने पर मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष जफराबाद राकेश पटेल ने कहा कि बूथ, सेक्टर, जोन स्तर तक कमेटी को गठित कर 2024में लोकसभा मछली शहर को पुनः जितने पर चर्चा किया। बैठक के उपरांत जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेख पटेल का जन्मदिन सभी पदाधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर मनाया। इस अवसर पर आशीष पटेल ,राजबहादुर पटेल, आर्यन पटेल,रवि पटेल, राहुल पटेल , धीरज पटेल,नंद किशोर यादव, सुरेश पटेल, संतोष कुमार पटेल,जीतेंद्र पटेल,सुरेश पटेल, पंकज पटेल,राजबहादुर पटेल, अमित कुमार पटेल, सुरज पटेल,राधेश्याम पटेल, लालबहादुर पटेल डा.हरिपद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram