मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मड़ियाहूं पी0 जी0 कॉलेज में 600 छात्र, छात्राओ को स्मार्टफोन के वितरण की शुरुआत पूर्व विधायक डा• लीना तिवारी द्वारा किया गया है। इसके बाद कालेज के शिक्षाविदो ने भूमिका को आगे बढाया।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्टफोन टैबलेट वितरण के अवसर पर लीना ने कहा कि
तकनीकी युग में छात्र और छात्राओ के शिक्षण के लिए स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण यन्त्र बन चुका है ।
गरीब छात्र-छात्राएं महंगे फोन नहीं खरीद पाते। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं हेतु स्मार्टफोन वितरण का संकल्प लिया था जिसे आज पूरा किया। स्मार्टफोन पाते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई पड़ी ।
उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों ने अपने भविष्य निर्माण में स्मार्टफोन की आवश्यकता बताई, स्मार्टफोन का वितरण कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 एस0के0 पाठक के निर्देशन व डा0 राजपाल के देखरेख में किया गया।
महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो0 अंजनैय पांडे, प्रो0 अजय वर्मा, प्रो0 सुमन सिंह, राजकृष्ण शर्मा सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने गरिमामई तरीके से स्मार्टफोन का वितरण किया।
कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने सफल वितरण के लिए महाविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home / सुर्खियां / स्मार्टफोन पाकर चहके मड़ियाहू पीजी कालेज के होनहार, शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण यन्त्र बन चुका है मोबाइल,उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय पहल,डा• लीना तिवारी