BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अयोध्या रामलला का दर्शन कर खुश हुए भक्त, जताया अजय सिंह रघुवंशी का आभार,निशुल्क बस सेवा का सफर रहा सुहाना

अयोध्या रामलला का दर्शन कर खुश हुए भक्त, जताया अजय सिंह रघुवंशी का आभार,निशुल्क बस सेवा का सफर रहा सुहाना

जौनपुर: अयोध्‍या में भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के बाद से रामभक्‍तों का सैलाब देखा जा रहा है देश और दुनिया से बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्‍या पहुंच रहे हैं यहां पहुंचने वाले रामभक्‍तों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और वरिष्ठ भाजपा नेता एव समाजसेवी अजय सिंह रघुवंशी अजीत सिंह और ग्राम प्रधान विपिन सिंह का जताया आभार।

जौनपुर से अयोध्‍या के लिए निशुल्‍क यात्रा कराने के लिए अजय सिंह रघुवंशी ने पहल की है अयोध्या धाम राम मंदिर निशुल्क तीर्थ यात्रा के व्यवस्थापक प्रदीप सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अनेक प्रदेशों से रामभक्‍तों को लाकर रामलला के दर्शन कराना शुरू कर दिया है ऐसे मे जौनपुर से बुजुर्ग रामभक्तो को भगवान रामलला का दर्शन कराने के लिए अजय सिंह रघुवंशी की तरफ निशुल्क बस यात्रा  एव निशुल्क लंच की सेवा शुरू की गई है यहां पर दो तरह की बस है एक मे 40 तीर्थ यात्री होते हैं तो दूसरे बस मे 60 तीर्थ यात्री होते है जिसको जाना हो वो हमसे सम्पर्क कर भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए जा सकता है यह बस सेवा मार्च आखिरी तक चलेगा।
अयोध्या पहुंचे तीर्थ यात्री बहुत ही उत्साहित दिखे और बस की सुविधाओं को लेकर भी उन्होंने ढेर सारा आशीर्वाद अजय सिंह रघुवंशी को दिया और अयोध्या पहुंचे बुजुर्गो ने उत्साह व्यक्त करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी और अजय सिंह का जयकारे भी लगाए और रामनगरी में दर्शन पूजन किया।
ग्रामवासियों ने निशुल्क बस सेवा में मिल रही सुविधाओं को लेकर बहुत खुश दिखे उन्होंने कहा कि राम मंदिर का दर्शन पूजन हम बुजुर्गों के लिए एक सौभाग्य का विषय है अजय सिंह के द्वारा शुरू की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है बहुत ही अच्छे तरीके से अपने परिवार की तरह व्यवस्थाएं देखकर यहां तक लाये हम दर्शन पूजन करके अभिभूत है अभी मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं और ऐसे में हमारे लिए यह बहुत ही उत्साहित वाला क्षण है। उनका कहना है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी नहीं होते तो अयोध्‍या में इतना बड़ा परिवर्तन नहीं होता अयोध्‍या में भगवान श्री रामलला के दिव्‍य और भव्‍य दर्शन के लिए इन दोनों ने बड़ी भूमिका निभाई है आज लाखों लोग अयोध्‍या पहुंच रहे हैं और यहां की व्‍यवस्‍थाएं देखकर सब बेहद खुश हैं।
ग्रामवासी ग्राम के समाजसेवी अजीत सिंह और ग्राम प्रधान विपिन सिंह का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ग्रामवासियो के लिए निशुल्क चाय और भोजन की व्यवस्था की। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino