BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मतदाता जागरुकता अभियान,मतदान करना और कराना है सबको यह बताना है,लोकतंत्र को मजबूत बनाना है,पीजी कालेज मड़ियाहू

मतदाता जागरुकता अभियान,मतदान करना और कराना है सबको यह बताना है,लोकतंत्र को मजबूत बनाना है,पीजी कालेज मड़ियाहू

मड़ियाहू।जौनपुर। 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर करनल निकित सिंह नेगी के निर्देशन में मडियाहू पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटो ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया। कैडेटों का नारा वोट देना हमारा है अधिकार ना करिए इसको बेकार और रिश्ते नाते खूब निभावो पर पहले मतदान कराओ से पूरा मडियाहू नगर गूंज उठा। कैडेट सभी नागरिकों को अपने वोट करने के लिए जागरुक कर रहे थे 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक व्यक्ति भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट करें, यह संदेश देते हुए प्लाटून कमांडर कैप्टन यश के पाठक के साथ बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। रैली का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने किया। साथ में महाविद्यालय के प्रोफेसर आशुतोष शर्मा, डॉ विवेक सिंह, डॉक्टर बृजेश चौबे, श्री प्रकाश मिश्रा, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino