BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / एस• सी•एल इन्टरनेशनल स्कूल मड़ियाहू का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना,बच्चो ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति से सबका मन मोहा

एस• सी•एल इन्टरनेशनल स्कूल मड़ियाहू का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना,बच्चो ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति से सबका मन मोहा

प्रभु राम और हनुमान की मित्रता का सजीव चित्रण किया

मड़ियाहूं। जौनपुर। जेडी सिंह/शमीम अहमद

एस .सी.एल .इंटरनेशनल स्कूल का रविवार को मईडीह रोड मड़ियाहू में सोल्लास पूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमे स्कूल के बच्चो ने विविध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक,मनोहारी कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित जनो को ओर आकर्षित किया और तालीओ की गड़गड़ाहट होती रही।
कार्यक्रम में बच्चों ने धार्मिक, सांस्कृतिक और शिक्षाप्रद जैसे शीर्षक की प्रस्तुति बच्चों ने प्रभू श्री राम और हनुमान जी की मित्रता का सजीव नाट्य मंचन किया। प्रस्तुतीकरण दिए, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ• सुरेश पाठक रहे l
विशिष्ट अतिथि रामविलास पाल जिला अध्यक्ष मछलीशहर भाजपा रहे। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ , प्रेम नारायण यादव उर्फ बाबा जिला पंचायत सदस्य, जिला प्रचारक श्रीमान प्रभात,ब्रह्मदेव उपाध्याय ,सुरेश गुप्ता शासकीय अधिवक्ता, अशोक सिंह प्रधानाचार्य बेलवा इंटर कॉलेज, श्याम राज यादव पूर्व प्रधान, अखिल प्रताप सिंह सोमवंशी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,सीपी सिंह पूर्व ब्लाक मुकेश यादव प्रबंधक जगवंती गर्ल्स कॉलेज , मातिवर सिंह पूर्व उप प्रमुख,विनोद निगम, रामचंद्र जायसवाल, कैलाश जायसवाल, सुरेंद्र पाठक, संजीव कुमार गुप्ता आदि सहित स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर चंद्रभान यादव ने किया। संचालन ओ.पी .चक्रवर्ती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रबंधक छोटेलाल गुप्ता द्वारा किया गया। अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया। पूरे कार्यक्रम में व्यवस्थापक के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव, विनय गुप्ता, संतोष गुप्ता, जय सिंह गुप्ता, वीरेंद्र यादव, दिनेश यादव, हिमांशु अग्रहरि, पवन तिवारी, भोला सर,बालगोविंद व शुभम सर का विशेष योगदान रहा।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino