BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / आगामी त्यौहारो को धूमधाम से मनाने हेतु मड़ियाहू कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक

आगामी त्यौहारो को धूमधाम से मनाने हेतु मड़ियाहू कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक

जौनपुर /मडियाहू

जनपद के मडियाहूं तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली मडियाहूं परिसर में 4 मार्च सोमवार को आगामी त्योहार को देखते हुए शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश से पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई ।
बताया जाता है कि इस अवसर आगामी शिवरात्रि,व रमजान त्योहार को धूमधाम से मानने हेतु सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक की गईl

मडियाहूं क्राइम इंस्पेक्टर राम सजन यादव ने सभी लोगो से मडियाहूं में होने वाले उत्सव के बारे में जानकारी प्राप्त किये, और शासन द्वारा जारी निर्देशों के बारे में भी जानकारी साझा किये।

      उक्त अवसर पर   लाल प्रताप सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष,दिलीप साहू,ईशाफारुकी, अत्ताउल्लाह खान,विनोद जायसवाल,                           भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह,  अनिल गुप्ता,कफील अहमद राईन कवलजीत सिंह, विवेक कुमार जायसवाल विक्की,बृजेश दुबे,अरुण पटेल, रवि शंकर दुबे मंडल अध्यक्ष,कमलेश निगम,विजय जायसवाल,          

प्रधान राजकुमार सरोज कल्याण पुर् , प्रधान डब्बू दुबे चोरारी , प्रधान सुरेश यादव कादीपुर, प्रधान संजय मौर्य जयरामपुर , प्रधान सत्येंद्र पटेल भुलई पुर , मंडल प्रभारी चोरारी बकिया, हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर, मुंशी विनीत सिंह, हेड कांस्टेबल श्री प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल सुशील कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिवम गुप्ता ,पत्रकार आरिफ खान,
पत्रकार शिवम पांडे ,
पत्रकार मनोज गुप्ता,
पत्रकार कोमल यादव,
पत्रकार शमीम अहमद,
पत्रकार मुकेश चंद मोदनवाल,
पत्रकार चंदन केसरी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About jaizindaram