BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अराजक तत्वो ने लगायी किराने की दुकान मे आग, एक लाख से उपर का माल जलकर राख,बर्राह पुल की घटना,नेवढ़िया पुलिस जाँच मे जुटी

अराजक तत्वो ने लगायी किराने की दुकान मे आग, एक लाख से उपर का माल जलकर राख,बर्राह पुल की घटना,नेवढ़िया पुलिस जाँच मे जुटी

रामनगर। जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बर्राह चौराहे पर शुक्रवार की रात 2 बजे के आस, पास किराने की दुकान में आग लगने से एक लाख के उपर का सामान जलकर राख हो गया। आशंका है कि अराजकतत्वों ने दुकान में आग लगाई है। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
नेवढ़िया थान क्षेत्र के बर्राह गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने गांव के चौराहे पर एक बड़ी गोमती रखकर किराने की दुकान खोल रखा है। शुक्रवार की रात वह रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद घर चले गए ।आधी रात अचानक दुकान में आग लग गई धुएं का गुब्बार दुकान के भीतर से निकला तो आसपास के लोगो की नींद खुली तो शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे, लेकिन तब तक पूरी तरह से दुकान जल गया। दुकानदार मनोज कुमार सिंह ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को दी। मौके पर पहुँच कर लोग जाँच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये। दुकानदार का करीब 1 लाख के उपर सामान जल कर राख हो गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया अश्वनी कुमार दुबे ने बताया की मामले की जानकारी हुई है। जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

About jaizindaram