BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जनहित का कार्य करने वाला होता है असली नेता,शाहगंज के पीड़ित पत्रकार परिवार को पच्चास हजार काआर्थिक सहयोग करके समाज विकास क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया नेक कार्य,जनमानस मे हो रही है चर्चा

जनहित का कार्य करने वाला होता है असली नेता,शाहगंज के पीड़ित पत्रकार परिवार को पच्चास हजार काआर्थिक सहयोग करके समाज विकास क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया नेक कार्य,जनमानस मे हो रही है चर्चा


शाहगंज, जौनपुर। जनहित का कार्य करने वाला ही असली नेता होता है। जो जनता के दर्द को बिना भेदभाव के समझे और कल्याण के लिए आगे आये। उसका जनता भी सम्मान करती है। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार ओम शांति गली निवासी पत्रकार रविशंकर वर्मा का निधन पिछले माह 18 फरवरी को हो गया था। रविवार को समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह परिजनों से मिले। आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पत्रकार की पत्नी को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
दुःख की घड़ी में हर वक्त खड़े रहने का आश्वासन देते हुये कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी होता है। वह सबसे लड़कर सच्चाई के साथ खड़ा रहता है लेकिन जब खुद उसके ऊपर विपदा आती है तो समाज के तमाम तबके जिनके लिए वह लड़ता है, साथ छोड़ देते हैं। उन्होंन कहा कि मुझे जैसे ही सूचना मिली, मैं परिवार संग खड़ा होने आ गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram