BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / शान्ति समिति की बैठक मड़ियाहू कोतवाली परिसर मे संपन्न, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने हंसी,खुशी से त्योहार मनाने की लोगो से की अपील

शान्ति समिति की बैठक मड़ियाहू कोतवाली परिसर मे संपन्न, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने हंसी,खुशी से त्योहार मनाने की लोगो से की अपील

मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर के कोतवाली परिसर में शांति समिति बैठक उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर के सभी वर्गों से और गांव से भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

बैठक में उप जिलाधिकारी ने बताया कि ईद और चैत्र नवरात्रि, अंबेडकर जयंती को लेकर बैठक रखी गई है, कहा की साफ सफाई और पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी नगर पंचायत मडियाहू को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

और बताया कि अंबेडकर जयंती और रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस जो पहले से चली आ रही है वही निकलेगा नया कुछ नहीं होगा और बिना परमिशन का कोई कार्य नहीं होगा। शमीम अहमद

बैठक में मौजूद रहे क्षेत्राधिकार उमा शंकर सिंह,मडियाहू कोतवाल विनोद मिश्रा, विनोद जायसवाल,आरिफ खान, पंकज केशरी, अत्ताउल्लाह खान, ईशा फारुकी, सहित ग्रामीण प्रधान मौजूद रहे।

About jaizindaram