BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मछलीशहर मे अबकी बार चुना जायेगा बसपा का सांसद, जनता का मिल रहा अपार समर्थन,कृपाशंकर सरोज

मछलीशहर मे अबकी बार चुना जायेगा बसपा का सांसद, जनता का मिल रहा अपार समर्थन,कृपाशंकर सरोज

जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कृपाशंकर सरोज ने बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती ने जनता के सेवा का अवसर दिया है। जिस पर सत्य निष्ठा के साथ खरा उतरने का सतत प्रयास रहेगा। कहा कि मछलीशहर के मतदाता बेहद जागरुक है। निश्चित तौर पर बसपा के साथ जुड़कर एक नया इतिहास लिखेंगे। कहा कि मछलीशहर मे अबकी बार बसपा का सांसद होगा। जनता ने मन बना लिया है। जब उनसे पूछा गया कि बसपा की लड़ाई किससे है। जबाब मे उन्होंन कहा कि बसपा लड़ाई मे सबसे आगे है और दल काफी पीछे है। जब उनसे पूछा गया मतदाता आपको वोट क्यो दे। जबाब मे उन्होंन कहा कि मै एक अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी हू। प्रशासनिक ज्ञान है। जो मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के विकास मे काफी मददगार साबित होगा। उन्होंन कहा कि मछलीशहर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अधिकांश गांवो मे दो से तीन साल से आना, जाना लोगो से मिलना, जुलना हो रहा है। लोगो का अपार स्नेह मिल रहा है।बताया कि जनता ने सेवा का अवसर दिया तो मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र का दशा और दिशा बदल जायेगा। आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। जनबुनियादी सहूलियत विकास की मुख्य धारा होगी। शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र मे अतुलनीय कार्य होगा और खेलकूद को बढ़ावा दिया जायेगा। लघु उद्योग के माध्यम से लोगो को स्वावलंबी बनाकर गरीबी दूर की जायेगी। उन्होंन कहा कि बहन मायावती के मुख्यमंत्रीतत्व कार्यकाल और विकास की जनता मे आज भी चर्चा है। जो बसपा के लिए वोट मांगने का मजबूत आधार है। जेडी सिंह

About jaizindaram