BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर वासियो के लिए परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो का तेल खुबसूरत पैकिंग मे बाजार मे है उपलब्ध,आरबीएस आयल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड परसथ,मड़ियाहू यूनिट का भव्य उदघाटन,एमडी ने आगन्तुको के प्रति जताया आभार

जौनपुर वासियो के लिए परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो का तेल खुबसूरत पैकिंग मे बाजार मे है उपलब्ध,आरबीएस आयल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड परसथ,मड़ियाहू यूनिट का भव्य उदघाटन,एमडी ने आगन्तुको के प्रति जताया आभार

जौनपुर। कच्ची घानी शुद्ध सरसो का तेल कितना फायदेमंद है। इसी से अन्दाजा लगा लीजिए,जब नन्हा शिशु जन्म लेता है। उसके पालन,पोषण मे इसी तेल से अक्सर मालिश होता है। सरसो को पत्थर के सील पर पीसकर अपटन बनता है। जिससे शिशु का मालिश होता है। होलिका दहन के दिन हिन्दू परिवारो मे पिसी सरसो के अपटन से परिजनो के मालिश की पंरपरा है। सरसो और सरसो का तेल मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी है। किचन मे शुद्ध सरसो का तेल हर कोई उपयोग करना चाहता है। गांवो मे आज भी लोग सरसो की घानी को पेरवा करके तेल तैयार करते है और उपयोग करते है। सरसो का तेल बाजारो मे भी उपलब्ध है। लोग सब्जी बनाने,दाल का तड़का देने के साथ अन्य खाने वाले सामग्री मे उपयोग करते है। घर के घानी के सरसो का तेल है तो विश्वास किया जा सकता है। तेल शुद्ध है। अगर बाजार का तेल है तो मिलावट की आशंका लोगो मे बनी रहती है। ऐसे मे आरबीएस आयल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो का तेल का परसथ,बेलवा, मड़ियाहू, जौनपुर मे एक बड़े प्लांट का भव्य उदघाटन हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से हुआ। परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो का तेल खुबसूरत पैकिंग मे बाजारो मे उपलब्ध है। स्थानीय लोगो को कंपनी रेट पर शुद्ध सरसो तेल मुहैया कराने के लिए कंपनी ने कंपनी के ठीक सामने सेन्टर बनाया है। जहा से लोग शुद्ध सरसो के तेल की खरीदारी कर रहे है। आरबीएस आयल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो का तेल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर का एक संकल्प है। जौनपुर वासियो को शुद्ध घानी का सरसो तेल मुहैया कराना। जिसमे वे सफल है। शुद्धता के सवाल पर उन्होंन कहा कि शुद्ध कच्ची घानी के सरसो तेल मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शुद्धता की सौ प्रतिशत गारंटी है। उन्होंन कहा कि कंपनी का प्रोडक्शन चालू हो गया है। कहा कि परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो का तेल बाजार से खरीदे और गुणवत्ता को परखे और आवश्यक सुझाव भी दे। ताकि कंपनी अपने संकल्प को लेकर साकारात्मक दिशा मे निरन्तर आगे बढ़े और घर, घर शुद्ध सरसो के तेल का पहुंच बन सके। कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सेठ ने उदघाटन अवसर पर आये सभी आगन्तुको के प्रति आभार जताते हुए कृतज्ञता जाहिर की। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सिंह ने कहा कि यदि शुद्ध सरसो का तेल है तो फ्रीज मे रख दीजिए, जमेगा नही। यदि मिलावट है तो जम जायेगा। प्रबंधक भानु सिंह ने कहा कि मड़ियाहू नगर सहित तहसील क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। शुद्ध सरसो का तेल,जाचा, परखा उनके लिए हर समय उपलब्ध है। जेडी सिंह

About jaizindaram