BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जनता खुश होकर मड़ियाहू विधायक के नेकी का कर रही गुणगान,राईपुर,नईगंज के पास वरुणा नदी पर पुल बनकर तैयार,ग्रामीणो ने किया उदघाटन,आवाजाही शुरु

जनता खुश होकर मड़ियाहू विधायक के नेकी का कर रही गुणगान,राईपुर,नईगंज के पास वरुणा नदी पर पुल बनकर तैयार,ग्रामीणो ने किया उदघाटन,आवाजाही शुरु

जौनपुर। मड़ियाहू विधान सभा क्षेत्र के राईपुर,नईगंज के पास वरुणा नदी पर पुल बनकर तैयार हो जाने और आवागमन शुरु होने से आस पास के लोगो मे खुशी है। पुल का उदघाटन राईपुर और नई गंज के लोगो ने मिलकर किया। इस अवसर पर पीडब्लूडी के मेठ और ठेकेदार कुसुम घनश्याम दूबे का स्टाफ मौजूद रहा। पुल बनने मे 6 महीने से अधिक का समय लगा। मड़ियाहू विधान सभा के दर्जनो गांव ऐसे है जो वरुणा नदी के किनारे बसे है। भदोही जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है। ऐसे मे पुल न होने से लोगो को आवागमन मे असुविधा का सामना करना पड़ता है। वर्षो से लोगो को इन्तजार था। एक न एक दिन पुल बनेगा और भदोही जाने के लिए सुविधा होगी। समय आया। डा॰ आरके पटेल अपना दल एस विधायक मड़ियाहू से स्थानीय जनता ने कहा कि वरुणा नदी पर पुल बनवा दीजिए। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग से संबंधित अधिकारी से बातचीत किये। दौरान पुल बनना प्रारंभ हुआ। जो अब बनकर तैयार हो गया। आवागमन शुरु हो गया। जनता खुश होकर विधायक के नेकी का गुणगान कर रही है। जेडी सिंह

About jaizindaram