BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मछलीशहर लोकसभा सीट पर बसपा की होगी जीत,कृपाशंकर सरोज बनेंगे सांसद,मड़ियाहू के गौरव सिटी के सामने केन्द्रीय कार्यालय का उदघाटन

मछलीशहर लोकसभा सीट पर बसपा की होगी जीत,कृपाशंकर सरोज बनेंगे सांसद,मड़ियाहू के गौरव सिटी के सामने केन्द्रीय कार्यालय का उदघाटन

जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के मड़ियाहू शिवपुर के गौरव सिटी के ठीक सामने बसपा केन्द्रीय कार्यालय का उदघाटन रविवार शाम को हुआ। जिसमे वक्ताओ ने अपने,अपने विचार व्यक्त किये। विचार विन्दु मे पार्टी प्रत्याशी कृपाशंकर सरोज को भारी मतो से जीताने की अपील की गयी। मुख्य अतिथि अमरजीत गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा कि 25 मई को चुनाव है। समय नजदीक है। मुस्तैदी से लग जाइये। बसपा की जीत है। वीरेंद्र चौहान पूर्व एमएलसी ने कहा कि पार्टी ने योग्य उम्मीदवार को मछलीशहर से टिकट दिया है। जिससे यहा की जनता बसपा के पक्ष मे मतदान करने का मन बना लिया है। बसपा उम्मीदवार कृपाशंकर सरोज ने कहा कि बसपा की विचारधारा बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय की है। जिसमे सभी जाति धर्म के लोगो के विकास की बात है। आपसी भाईचारा और प्रेम है। जिससे प्रभावित होकर दल से जुड़ने की सद इच्छा बनी। अप्रैल माह मे लखनऊ बुलाकर बहन मायावती ने लोकसभा टिकट देकर आशीर्वाद दिया और विजयी भव: कहा। बस क्या बसपा संगठन के नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी चुनावी जीत के मार्ग को सफल करने के लिए पूरी ताकत से जुट गये है। बहुत ही पाजटिव उर्जा के साथ बसपा के लोग पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के आदर्श मानवतावादी सोच को आगे बढ़ा रहे है। बाबा अंबेडकर साहब व मान्यवर काशी राम के साथ अन्य महापुरुषो के विचार धारा के साथ बसपा निरन्तर आगे बढ़ रही है। उन्होंन कहा कि बहन मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही। शासन कैसा रहा,बताना नही है। सभी लोग जान रहे है। लायन आर्डर पूरी तरह से मेनटेन रहा। आज भी लोग बहन मायावती के मुख्यमंत्रीतत्व काल की चर्चा करते है। उदाहरण देते है। उत्तर प्रदेश के विकास मे बसपा का महत्वपूर्ण योगदान है। जिससे इनकार नही किया जा सकता। केंद्रीय कार्यालय उदघाटन अवसर पर बाबा भईया,कैलाश पाल,राजकुमार भारती,अताउल्ला,शतीस जायसवाल,गुलाब चन्द,प्रेम सरोज,दूधनाथ गौतम सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,नेता उपस्थित रहे।

About jaizindaram